- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 1 दिन में मिले 14 नए लोग कोरोना पॉजिटिव, ट्रेन की बोगियां बनीं आइसोलेशन वार्ड, मरीजों की संख्या पहुंची 65
1 दिन में मिले 14 नए लोग कोरोना पॉजिटिव, ट्रेन की बोगियां बनीं आइसोलेशन वार्ड, मरीजों की संख्या पहुंची 65
| Published : Mar 29 2020, 08:22 AM IST / Updated: Mar 29 2020, 08:23 AM IST
1 दिन में मिले 14 नए लोग कोरोना पॉजिटिव, ट्रेन की बोगियां बनीं आइसोलेशन वार्ड, मरीजों की संख्या पहुंची 65
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
चिकित्सा उपकरणों के लिए प्रत्येक डिब्बे में 220 वोल्ट के स्वीच है। प्रत्येक डिब्बे में पर्दें लगे हैं। काम से पहले और बाद में कोचों का ठीक से सैनिटाइज किया जाएगा, ताकि संक्रमण से दूर रखा जा सके।
25
डिब्बे के अलगाव के लिए गलियारे की तरफ से बोर्ड के विभाजन किए गए हैं। प्रत्येक डिब्बे में 4 नॉस बोतल होल्ड हैं।
35
प्रत्येक कोच में 10 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। बाहरी रूप से भी 415 वोल्ट की आपूर्ति का प्रावधान है। रोगियों को हटाने के लिए मध्य और किनारे बर्थ लगे हैं।
45
टॉयलेट पैन और उचित फर्श को लगाकर दो शौचालयों को बाथरूम में परिवर्तित किया गया है। प्रत्येक बाथरूम में हैंड शॉवर, एक बाल्टी और मग रखे गए हैं।
55
बता दें कि प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 65 हो गई है। इस समय नोएडा में 27, आगरा में 10, लखनऊ में 8, गाजियाबाद में 5, मेरठ में 5, पीलीभीत व वाराणसी में 2-2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं।