- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 2.03 फीट के इस शख्स ने शादी के लिए लगाई सीएम तक गुहार, लड़कियों के आ रहे कॉल, सलमान खान ने भी मुंबई बुलाया
2.03 फीट के इस शख्स ने शादी के लिए लगाई सीएम तक गुहार, लड़कियों के आ रहे कॉल, सलमान खान ने भी मुंबई बुलाया
शामली ( Uttar Pradesh)। महज 2 फीट और 3 इंच का एक शख्स शादी करने के लिए परेशान है। वो इसके लिए सीएम रह चुके अखिलेश यादव तक गुहार लगा चुका है। लेकिन, उसकी मेहनत अब रंग लाती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसकी खबर मीडिया में आने पर उसके बाद अब दर्जनों लड़कियों के शादी के लिए फोन आ रहे हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी उसे मिलने के लिए मुंबई बुलाया है। जिसकी खबर लगने पर 28 साल के अजीम मंसूरी की खुशी का ठिकाना नहीं है।

पांचवीं के बाद छोड़ दी पढ़ाई
अजीम मंसूरी की उम्र 28 है और उनकी लंबाई मात्र दो फुट तीन इंच है। पांचवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ देने वाले जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। उनके पिता नसीम मंसूरी अपने बच्चे की शादी करवाने में असहाय नजर आते हैं।
पिता ने कही ये बातें
नसीम मंसूरी कहते हैं कि 'इतनी उम्र के बाद भी वह बच्चे की तरह ही मासूस है। कद की वजह के साथ-साथ उसकी कुछ शारीरिक मजबूरी भी है। उसके लिए योग्य जीवनसाथी की तलाश करना वास्तव में बेहद मुश्किल है।
..जब अखिलेश से कहा-डिंपल भाभी करा सकती हैं शादी
अजीम ने पिछले साल लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। योग्य पत्नी की तलाश में उनसे मदद मांगी थी। अजीम ने यह भी कहा था कि उसकी शादी डिंपल भाभी करा सकती हैं, लिहाजा उनका नंबर दे दें।
कोतवाली पुलिस ने दिया था आश्वासन
शामली में 2.03 फीट का युवक अजीम मंसूरी कोतवाली में अपनी शादी की गुहार लेकर पुहंचा था। इससे पहले यह युवक एसडीएम से लेकर सीएम तक से शादी कराने की गुहार लगा चुका था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने मदद करने का आश्वासन दिया था।
परिवार में है सबसे छोटा
अजीम का कद कम होने की वजह से इसकी शादी नहीं हो पा रही है। अजीम का कहना है कि कई बार रिश्ते भी आए, लेकिन हाइट कम होने की वजह से शादी नहीं हो पा रही है। अजीम मंसूरी अपने 6 भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं।
परिवार वाले कर रहे ये दावा
अजीम के परिवार वालों की माने तो मीडिया में खबर चलने के बाद मोहम्मद अजीम मंसूरी की शादी के लिए रिश्ते आने शुरू हो गए हैं। कई लड़की वालों ने उनके परिवार से संपर्क किया है।
सलमान ने भी मिलने के लिए बुलाया
अजीज मंसूरी का कहना है कि मुंबई से भी मिलने के लिए कई फिल्मी हस्तियों के फोन आए हैं। अजीज मंसूरी के पास बॉलीवुड खान सलमान खान का भी फोन अजीम मंसूरी को आया था, जिसने खुद को मुंबई आकर उनसे मिलने की बात कही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।