- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपीः गंगा में बहकर आए शवों पर लकड़ी के साथ रखा टायर, पेट्रोल डालकर जलवाया, 5 पुलिस कर्मी सस्पेंड
यूपीः गंगा में बहकर आए शवों पर लकड़ी के साथ रखा टायर, पेट्रोल डालकर जलवाया, 5 पुलिस कर्मी सस्पेंड
बलिया (Uttar Pradesh) । सोशल मीडिया पर संवेदनहीनता की तस्वीर सामने आई है। ये तस्वीर बलिया की है। जहां गंगा में बहती लाशों को निकालकर अंतिम संस्कार के समय उस पर पेट्रोल छिड़क दिया गया, जिससे वह जल्दी जल जाए। इतना ही नहीं चिता पर लकड़ी के साथ-साथ टायर भी रख दिए गए। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने पांच सिपााहियों को सस्पेंड कर दिया है।

वाराणसी, गाजीपुर और बलिया के अलावा बिहार के कुछ जिलों में भी गंगा नदी में लाशें मिली थीं। प्रशासन ने इन्हें निकलवाकर अंतिम संस्कार का फैसला लिया। कई जगह तो लाशों को गंगा के किनारे ही दफना दिया गया, लेकिन बलिया से शर्मनाक वीडियो सामने आया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पांच सिपााहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि इस वीडियो में गंगा में बहती लाशों को निकालकर अंतिम संस्कार के समय उस पर पेट्रोल छिड़कता दिखाया गया।
बताते हैं कि पुलिस वालों ने ऐसा इसलिए किया कि शव जल्दी जल जाए। इतना ही नहीं चिता पर लकड़ी के साथ-साथ टायर भी रख दिए गए, जिससे उठने वाले धुएं भी साफ देखे जा रहे हैं।
एसपी विपिन टाडा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले का पता चलते ही वहां मौजूद पांच पुलिसकर्मियों को संवेदनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।