शारीरिक कमजोरी को लेकर चिढ़ाता था दोस्त, सिपाही ने दौड़ाकर कर दी हत्या
लखनऊ (Uttar Pradesh) । विभूतिखंड स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के गेट नंबर चार पर बुधवार की शाम सिपाही आशीष मिश्रा ने सीतापुर के प्रवीण सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो थाने में आकर सरेंडर कर दिया। पुलिस के मुताबिक सिपाही ने आरोप लगाया है कि प्रवीण वो उसके शारीरिक कमजोरी को लेकर मजाक करता था। इतना ही नहीं, वह अगर उसे नहीं मारता तो वो उसकी हत्या कर देता, इसलिए उसकी हत्या करनी पड़ी। पुलिस यह भी पता कर रही है कि कहीं सिपाही का मानसिक संतुलन तो नहीं खराब है।

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि 13 मई को ही आशीष की शादी हुई थी। वो बीएड पास है। लेकिन, वो पत्नी पर शक करने लगा था। बात बढ़ने पर पत्नी मायके चली गई थी। जबकि, उसके साले का कहना था ऐसा कुछ भी नहीं था।
आशीष ने अपनी बहन से आत्महत्या करने की भी बात कही थी, जिसने सीतापुर के पुलिस अफसरों को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद आशीष को दिया गया सरकारी असलहा वापस ले लिया गया था।
(प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस के मुताबिक आशीष के पास से दवाइयों के पर्चे मिले, जिससे साफ हुआ कि वो गुपचुप तरीके से शारीरिक कमजोरी का इलाज करा रहा था। जिसकी जानकारी ध्रुव सिंह के बेटे प्रवीण सिंह को थी, जिससे उसकी दोस्ती हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक आशीष ने बताया कि प्रवीण उसकी शारीरिक कमजोरी को लेकर चिढ़ाने लगा था और लोगों के बीच में उसे ताने मारने लगा था। इसी वजह से दोनों के बीच में मंगलवार को झगड़ा भी हुआ था।
(प्रतीकात्मक फोटो)
बुधवार को आशीष अचानक सादे कपड़ों में प्रवीण के पास पहुंचा और चाय पीने के लिए बाहर चलने की बात कही। जैसे ही दोनों लिफ्ट से बाहर निकल कर चाय की दुकान पर जाने लगे आशीष ने प्रवीण को दौड़ाकर गोली मार दी और खुद थाने पहुंच गया।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।