ऐसा था लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर मौत का मंजर,इधर उधर पड़ी थी लाशें, देखिए फोटोज
फिरोजाबाद (uttar pradesh) । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात हुए सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही स्लीपर कोच बस नगला खंगर के पास खड़े कंटेनर में घुस गई थी। सैफई मिनी पीजीआई में 31 घायलों को भर्ती कराया गया है। जिनमें 6 की हालत नाजुक है। बता दें कि घटना का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था। सड़क पर चारों तरफ खून और मालवा फैला पड़ा था। हादसे के जांच में ये बात सामने आई कि बस का ड्राइवर नशे में था और बस काफी तेज गति से चला रहा था। बस में सवार यात्रियों ने इसकी शिकायत भी की थी, उधर, मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी का भी कहना है कि प्रथम दृष्टया बस ड्राइवर की गलती नजर आ रही है।
15

जैसे ही बस खड़े ट्रक में घुसी चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। हादसा कितना भीषण इसका अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि बस में फंसे लोगों निकालने के लिए बस के हिस्से को गैस कटर से काटना पड़ा। फिलहाल एक्सप्रेस-वे पर आवागमन रोक दिया गया है।
25
घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना में घायल यात्रियों को इलाज के लिए तत्काल सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां एक-एक कर 14 लोगों ने दम तोड़ दिया।
35
घटना के बाद डीएम और एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जो सही सलामत थे उन्हें अन्य वाहनों में बैठकर गंतव्य को रवाना कर दिया। हादसे में उस कंटेनर (ट्रक) चालक की भी मौत हो गई जो स्टेपनी बदल रहा था।
45
बस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के नाममुकेश कुमार, विनोद कुमार, कलमुद्दीन, भगवान चौधरी, हरिंद्र पासवान, भूरा (कंटेनर का ड्राइवर), चंदन महतो, नागेश्वर शाह, गुलशन कुमार, अनिल शाह, राकेश कुमार, चंदन और 2 अज्ञात।
55
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक जताया है। साथ ही घायलों के ईलाज पर ध्यान देने को कहा है। वहीं, डीएम और एसएसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया बस ड्राइवर की गलती नजर आ रही है। बता दें कि इस हादसे में कई परिवारों की जिंदगी उजड़ गई। हादसे से किसी का सुहाग छिना तो किसी की गोद सूनी हो गई।
Latest Videos