- Home
- States
- Uttar Pradesh
- एक रुपए से खुला राम जन्मभूमि ट्रस्ट का खाता, खाते में जल्द जमा होंगे चढ़ावे के करोंड़ो रुपए
एक रुपए से खुला राम जन्मभूमि ट्रस्ट का खाता, खाते में जल्द जमा होंगे चढ़ावे के करोंड़ो रुपए
अयोध्या(Uttar Pradesh). अयोध्या में रामलला विराजमान के भव्य मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार की ओर से गठित रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का चालू खाता गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक की अयोध्या शाखा में खुल गया। यह खाता दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर जनरेट हुआ है। खाते को खोलने के लिए भारत सरकार की और से दी गई 1 रूपए की करेंसी का इस्तेमाल किया गया। अब इसी खाते से राम मंदिर निर्माण के लिए पैसों का लेनदेन किया जाएगा।
| Published : Mar 06 2020, 12:25 PM IST / Updated: Mar 06 2020, 12:39 PM IST
एक रुपए से खुला राम जन्मभूमि ट्रस्ट का खाता, खाते में जल्द जमा होंगे चढ़ावे के करोंड़ो रुपए
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के इस चालू खाते को खुलवाने के लिए ट्रस्ट का पैन नंबर व खाता संचालकों की केवाईसी के लिए बीते 25 फरवरी को ही आवेदन कर दिया गया था। खाता खोलने के लिए औपचारिक दस्तावेजों के प्राप्त होने के बाद खाता खोला गया है। हांलाकि इस खाते के सबंध में सारी कार्रवाई स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया क्षेत्रीय कार्यालय से की जा रही है।
25
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने के अनुसार गुरुवार को खोले गए खाते में अभी रामलला के चढ़ावे की धनराशि ही जमा की जाएगी। इसमें दानकर्ताओं की ओर से दान की जाने वाली धनराशि नहीं जमा होगी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से भारत सरकार के आयकर विभाग से मिलने वाली छूट के सम्बन्ध में आवेदन किया गया है। आयकर छूट का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेने के बाद ही दानदाताओं की राशियों को जमा कराया जाएगा।
35
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को मिलने वाली दान की राशि पर आयकर में शत-प्रतिशत छूट के लिए 12 ए के स्थान पर 10(23सी)5 के अन्तर्गत प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है। इससे ट्रस्ट को आयकर में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी।
45
दानदाताओं को भी आयकर में शत-प्रतिशत की छूट दिलाने के लिए 80 जी के स्थान पर 35 एसी के अन्तर्गत प्रमाण पत्र प्राप्त करने का आवेदन दाखिल किया गया है। यह आवेदन ट्रस्ट के नई दिल्ली के चार्टेड एकाउन्टेंट व टैक्स अधिवक्ता कार्तिक श्री निवासन की ओर से दाखिल किया गया है।
55
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में जल्द ही रामलला के चढ़ावे की जमा हो रही धनराशि को ट्रांसफर किया जाएगा । वर्ष 1993 से रामलला के खाते में करीब 11 करोड़ की एफडी के अलावा चालू खाते में भी लाखों की धनराशि जमा है।