- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सिपाही को गोली मारकर पुलिस की गिरफ्त से भागा हत्यारोपी, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा
सिपाही को गोली मारकर पुलिस की गिरफ्त से भागा हत्यारोपी, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा
- FB
- TW
- Linkdin
दौराला के लोहिया नगर निवासी शाकिब ने 2019 में ईद से पहले चांद रात में लुधियाना की एक लड़की को परिवार के साथ मिलकर मारा डाला। हिंदू नाम बताकर लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर मेरठ लाया था। उसके बाद लड़की की हत्या कर दी।
शाकिब, उसके भाई मुस्सरत, पिता मुस्तकीम, भाभी रेशमा, इस्मत और दोस्त अयान को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस की गई थी। वहां से सभी मुल्जिमों को गाड़ी में बैठाकर थाने लाया जा रहा था।
सिवाया टोल प्लाजा के पास शाकिब के परिवार ने उसे पानी पिलाने की बात कहकर गाड़ी को रोक लिया। सीओ दौराला जितेंद्र कुमार के मुताबिक, इसी बीच शाकिब ने सिपाही सुधीर की पिस्टल छीन ली। पुलिस पर फायरिंग करता हुआ शाकिब सिवाया के जंगल में घुस गया।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शाकिब का पीछा किया। शाकिब की फरारी की सूचना के बाद एसपी सिटी और एसएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद सिवाया के जंगल में शाकिब को घेर लिया।
शाकिब ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में शाकिब को कई गोलियां लगी । घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां गम्भीर हालात में उसका इलाज चल रहा है । घायल सिपाही को भी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।