- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मां-बाप के ड्यूटी जाने के बाद मासूम को जानवरों की तरह पीटती थी नौकरानी, फिर एक दिन ऐसे हुआ खुलासा
मां-बाप के ड्यूटी जाने के बाद मासूम को जानवरों की तरह पीटती थी नौकरानी, फिर एक दिन ऐसे हुआ खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
कानपुर के रतन अर्बिट अपार्टमेंट निवासी सौरभ मान सिंह रेलवे में उप कार्यालय अधीक्षक हैं। उनकी पत्नी सोनिया सिंह सहकारिता विभाग में अकाउंटेंट हैं। दोनों पति पत्नी अपने मासूम बच्चे को नौकरानी की निगरानी में छोड़कर ड्यूटी जाते हैं।
दंपति ने बच्चों अयांश (03) और आरू (02) की देखरेख के लिए कानपुर के कल्याणपुर की रेनू को घर में रखा था। सौरभ ने बताया कि रविवार दोपहर को छोटे बेटे आरू की आंख में चोट लग गई थी। वे पत्नी के साथ बेटे को लेकर डॉक्टर के यहां चले गए थे।
बड़ा बेटा अयांश (03) रेनू के साथ फ्लैट में ही था। सौरभ का आरोप है कि रेनू ने किसी बात पर अयांश को लात-घूसों और चप्पलों से मारा। इससे अयांश के प्राइवेट पार्ट में भी चोट आई। जब वे लोग घर लौटे तो बेटा नौकरानी की तरफ इशारा करके रोने लगा।
सौरभ के मुताबिक जैसे ही वह घर से नीचे उतर रहे थे तभी उन्हें बेटे के जोर से रोने की आवाज सुनाई पड़ी। उन्हें कुछ शक तो हुआ लेकिन वह वापस आने के बाद मामला समझने के बारे में सोचते हुए चले गए। वहां से वापस आने पर देखा उनका बड़ा बेटा आयांश कुछ डरा सहमा सा था।
शक होने पर उन्होंने फुटेज देखे। इसमें रेनू बेटे को बेरहमी से पीटते नजर आई। जिसके बाद पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि सौरभ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर नौकरानी पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।