- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सीएम योगी से मिले एक्टर अक्षय कुमार, बना रहे राम सेतु फिल्म, दोनों के बीच हुई ये खास बातचीत
सीएम योगी से मिले एक्टर अक्षय कुमार, बना रहे राम सेतु फिल्म, दोनों के बीच हुई ये खास बातचीत
- FB
- TW
- Linkdin
सामाजिक विषयों पर लगातार बेहतरीन फिल्में बनाने वाले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अब फिल्म 'राम सेतु' बना रहे हैं। इस फिल्म में वो पुरातत्वविद् की भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने अक्षय कुमार लखनऊ पहुंचे।
योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार से बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह रामायण एक ऐसी कहानी है जिसके बारे में देश का बच्चा-बच्चा जानता है। उन्होंने बताया कि किस तरह रामायण की कहानी के कुछ सीन को दिखाने के दौरान उन्हें लोगों को रोमांचिक कर दिया जाना चाहिए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी की योजना की तैयारी के बीच फिल्मी सितारों का रुझान बढ़ा है। पिछले साल दिसंबर में सीएम योगी आदित्यनाथ के मुम्बई दौरे पर अक्षय कुमार ने उनसे भेंट की थी।
अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म 'राम सेतु' का फिल्मांकन रामनगरी अयोध्या में करने के लिए सीएम से अनुमति मांगी थी। सीएम योगी आदित्यनाथ के मुम्बई दौरे पर अक्षय कुमार ने होटल में जाकर मुख्यमंत्री से भेंट की थी। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने के लिए बधाई देने के साथ ही अपनी योजनाओं का प्रस्तुतिकरण भी दिखाया था।
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर भी अपने साथी कलाकारों के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में अक्षय ने लिखा था कि एक विशेष फिल्म, विशेष शुरुआत। मुहूर्त शूट करने के लिए राम सेतु की टीम अयोध्या रवाना। इसके साथ ही यात्रा शुरू। आप सभी लोगों से विशेष शुभकामनाओं की जरूरत।' वहीं शुक्रवार से फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग शुरू होगी। अयोध्या में राम मंदिर स्थित रामलला के सामने 'रामसेतु' का मुहूर्त होगा। फिल्म के मुहूर्त के साथ एक विशेष पूजा होगी।