- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मुख्तार अंसारी के बेटे की शादी वाली तस्वीर देख दुःखी हुईं ये महिला विधायक, प्रियंका गांधी को भेजी भावुक चिट्ठी
मुख्तार अंसारी के बेटे की शादी वाली तस्वीर देख दुःखी हुईं ये महिला विधायक, प्रियंका गांधी को भेजी भावुक चिट्ठी
गाजीपुर ( Uttar Pradesh) । बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के 25 हजार रुपए के ईनामियां बेटे अब्बास अंसारी के जयपुर में शाही निकाह करने की तस्वीर से महमूदाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक अलका राय काफी दुःखी नजर आई हैं। उन्होंने एक भावुक चिट्ठी एक फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भेजा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस चिट्ठी में अलका राय ने आरोप लगाया है कि पंजाब और राजस्थान सरकार ने बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके इनामी बेटे अब्बास अंसारी को राज्य अतिथि का दर्जा दे रखा है। जिसके चलते सरकारी संरक्षण में मुख्तार के बेटे की राजस्थान में धूमधाम से शादी कराई गई। इसका प्रमाण अखबारों में छपी तस्वीर है। बता दें कि मुख्तार अंसारी पर अलका के पति कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप है।

विधायक अलका राय ने कहा कि अखबारों में छपी तस्वीरें देखकर मुझे और मेरे परिवार को कष्ट हुआ है। अलका ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की अदालतों में वांछित अपराधी मुख्तार अंसारी को लाने के लिए 32 बार अपने वाहन भेज चुके हैं। लेकिन, आप (प्रियंका गांधी) और आपकी पंजाब सरकार मुख्तार अंसारी को बचाने में लगी है।
एक महिला होने के नाते मुझे एक उम्मीद थी कि आप मेरे दर्द को समझेंगी। आप आए दिन अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दावे करती हैं। लेकिन इंसाफ की मांग रही मुझ जैसी अनेक पीड़ितों के एक भी पत्र का ना तो आपने जवाब देना उचित समझा और ना ही हमें इंसाफ दिलाने की कोशिश की। उल्टे यह बात स्पष्ट है कि आप और आपकी सरकार पूरी तरह मुख्तार और उनके अपराध के पीछे खड़ी है। उन्होंने अंत में लिखा कि आपके जवाब का इंतजार रहेगा।
बताते चले कि मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है। मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों अब्बास अंसारी, उमर अंसारी पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने के आरोप में FIR दर्ज है। अब्बास व उमर की गिरफ्तारी पर पिछले साल सितंबर माह में 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
कहा जा रहा है कि हाल ही में मुख्तार के बेटे की राजस्थान के जयपुर में शादी की है। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को आधार बनाकर विधायक अलका राय ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है।
बीते साल 27 अक्टूबर को भी अलका राय ने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को एक भावुक चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने प्रियंका गांधी से पूछा था कि मुख्तार अंसारी जैसे दुर्दांत को क्यों पंजाब सरकार बचा रही है? उत्तर प्रदेश की तमाम अदालतों में मुख्तार अंसारी को तलब किया जा रहा है, लेकिन पंजाब सरकार उसे भेजने को तैयार नहीं है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।