- Home
- States
- Uttar Pradesh
- ब्रज के अंदाज में ट्रंप का स्वागत, कहा, राधे राधे मिस्टर प्रेसिडेंट...ताज की नगरी में आपका स्वागत है
ब्रज के अंदाज में ट्रंप का स्वागत, कहा, राधे राधे मिस्टर प्रेसिडेंट...ताज की नगरी में आपका स्वागत है
आगरा (Uttar Pradesh) । दुनिया के सातवें अजूबे और मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तय समय से आधा घंटे पहले आगरा पहुंच गए हैं। खेरिया एयरपोर्ट पर ट्रंप का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान आगरा के महापौर नवीन जैन भी मौजूद रहे। डोनाल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन से खेरिया एयरपोर्ट पर करीब 4.15 बजे उतरा। यहां पहुंचने का प्रस्तावित वक्त 4.45 बजे था। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, इवांका भी आई हैं।। रन-वे से कुछ दूरी पर तीन सौ कलाकार प्रदेश की सांस्कृतिक झलक की मनमोहक प्रस्तुति करते नजर आएं। इसमें मयूर नृत्य, बम रसिया सहित अन्य प्रस्तुतियां शामिल हैं। हर चौराहे- तिराहे पर भारत और अमेरिका के झंडे लगाए गए हैं। सड़क के किनारे 25000 छात्र-छात्राएं दोनों देशों के ध्वज लहरा रहे हैं। साथ ही ब्रज के अंदाज में यह कहते दिखें कि राधे-राधे मिस्टर प्रेसिडेंट...ताज की नगरी में आपका स्वागत है।
- FB
- TW
- Linkdin