- Home
- States
- Uttar Pradesh
- MiG-21 Crash: शहीद अभिनव ने एक रुपया लेकर की थी शादी, 12 साल की उम्र में ठान लिया था पायलट ही बनूंगा
MiG-21 Crash: शहीद अभिनव ने एक रुपया लेकर की थी शादी, 12 साल की उम्र में ठान लिया था पायलट ही बनूंगा
- FB
- TW
- Linkdin
शहीद अभिनव चौधरी मूल रूप से यूपी के बागपत के रहने वाले थे। पुसार गांव में उनके किसान सतेंद्र चौधरी परिवार के साथ रहते हैं। पायलट के परिवार में माता-पिता, पत्नी और एक भाई के अलावा दो बहनें हैं। 25 दिसंबर 2019 को अभिनव की शादी मेरठ में एक प्रधानाध्यापक की बेटी सोनिका उज्जवल के साथ हुई थी।
(अपनी बहनों के साथ अभिनव।)
अभिनव के परिवार ने पूरे समाज को एक सकारात्मक संदेश देकर दहेज के खिलाफ जाकर यह शादी की थी। पायलट ने रस्म के दौरान लड़की पक्ष से भेंट किए गए लाखों रुपए वापस लौटा दिए थे। शहीद की पत्नी सोनिका उज्जवल ने फ्रांस में मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई की हुई है। अभी सोनिका ने जिंदगी के हसीन सपने देख ही रही थी कि यह हादसा हो गया। (अपनी के दौरान अभिनव।)
बता दें कि शहीद अभिनव ने आरआईएमसी देहरादून से 12 तक की पढ़ाई की है। इसके बाद उनका सिलेक्शन एनडीए में हो गया था। पुणे में तीन साल के बाद हैदराबाद के एएफए में वायुसेना की ट्रेनिंग पूरी की। अभिनव चौधरी इन दिनों पठानकोट एयरबेस में तैनात थे। 2014 में अभिनव ने एयरफोर्स जॉइन की थी।
(अपनी़ शादी में अभिनव।)
शहीद के पिता ने बताया कि अभिनव बचपन से ही एनडीए में जाना चाहता था। उसने सातवीं क्लास में ही तय कर लिया था कि वह बढ़ा होकर पायलट बनेगा। इसलिए हमने भी उसका सपना पूरा करने पढ़ाई के लिए देहरादून भेज दिया था।
बता दें कि अभिनव 6 दिन पहले 15 मई को छुट्टी पर मेरठ आने वाले थे। लेकिन पिता ने कह दिया था कि अभी कोरोना के दौर में आपकी जरूरत देश को ज्यादा है। इसलिए तुम देश की सेवा करो। जब कोरोना कम हो जाएगा तो घर आ जाना। अभिनव सितंबर 2020 में आखिरी बार मेरठ आए। (अभिनव के पिता सत्येंद्र चौधरी।)