- Home
- States
- Uttar Pradesh
- बेटे को इस वेशभूषा में देखकर अवाक रह गए थे CM के पिता, कहा था-यहां से तुरंत चलो... एक बात पर बदल लिया फैसला
बेटे को इस वेशभूषा में देखकर अवाक रह गए थे CM के पिता, कहा था-यहां से तुरंत चलो... एक बात पर बदल लिया फैसला
- FB
- TW
- Linkdin
उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हो गए थे। उसके बाद से ही वे अपने गांव में रह रहे थे।
योद्धा योगी किताब के मुताबिक 1992 जब वह ( सीएम योगी आदित्यनाथ) ने अपनी मां से गोरखपुर जाने की बात कही और घर से चल दिए। उस समय मां ने सोचा था कि बेटा शायद नौकरी के लिए जा रहा है।(फाइल फोटो)
योगी आदित्यनाथ को अपने गांव पंचूर से गोरखपुर निकले लगभग छह महीने से अधिक का समय हो गया था। कोई सूचना नहीं मिल रही थी वह कौन सी नौकरी कर रहे हैं, किस जगह कर रहे हैं। इस बात को लेकर सीएम योगी के पिता परेशान हो गए। (फाइल फोटो)
पुष्पा (सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन) शादी के बाद दिल्ली शिफ्ट हो गई थीं। एक दिन हिंदी अखबार में छोटी सी खबर पढ़ी थी कि गोरखपुर के सांसद और गोरक्षपीठाधीश्वर ने दो महीने पहले अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा कर दी है। वह योगी आदित्यनाथ हैं और पौड़ी के रहने वाले हैं।(फाइल फोटो)
इस दौरान उनकी (सीएम योगी आदित्यनाथ) की बड़ी बहन पुष्पा ने अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट को बताया कि गोरखनाथ मंदिर जाइए, वहां आपको सारी सूचना मिल जाएगी।(फाइल फोटो)
बेटी पुष्पा की बातों को सुनने के बाद उनके (सीएम योगी आदित्यनाथ) के पिता गोरखपुर के लिए चल दिए। गोरखपुर पहुंचते ही वह सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। (फाइल फोटो)
आनंद सिंह बिष्ट ने गोरखपुर मंदिर में देखा कि भगवा धारण किए सिर मुड़ाए एक युवा संयासी फर्श की सफाई का मुआयना कर रहा था। वह जब उनके पास पहुंचे तो हकीकत उनके सामने आ गई, वह उनका अपना बेटा था। (फाइल फोटो)
आनंद सिंह बिष्ट अपने पुत्र को संयासी के रूप में देखकर वह अवाक रह गए। उन्होंने तो इसकी कल्पना भी नहीं की थी। उनके अंदर का पिता जाग उठा। उन्होंने कहा कि बेटा यह क्या हाल बना रखा है, यहां से तुरंत चलो। (फाइल फोटो)
पीठाधीश्वर ने उनके पिता से बात की और कहा कि आप के पास चार पुत्र हैं, उनमें से एक को समाज सेवा के लिए नहीं दे सकते हैं। उनके पास कोई जवाब नहीं था। (फाइल फोटो)
इस समय उनके सामने (आनंद सिंह बिष्ट) उनका बेटा नहीं, योगी आदित्यनाथ दिखाई दे रहे थे। इसके बाद सीएम योगी के पिता कुछ समय मंदिर में व्यतीत करने के बाद पंचूर लौट गए। (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। (फाइल फोटो)
आज सुबह 10.44 पर सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया। खबर है कि सीएम के पिता को किडनी और लिवर की समस्या थी। (फाइल फोटो)