- Home
- States
- Uttar Pradesh
- हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे राम-सीता और लक्ष्मण, CM योगी ने ऐसे किया वेलकम-PHOTOS
हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे राम-सीता और लक्ष्मण, CM योगी ने ऐसे किया वेलकम-PHOTOS
| Published : Oct 26 2019, 08:43 PM IST / Updated: Oct 26 2019, 08:57 PM IST
हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे राम-सीता और लक्ष्मण, CM योगी ने ऐसे किया वेलकम-PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
27
रामलीला मंचन के लिए शाम करीब 5 बजे राम, सीता और लक्षमण हेलीकाप्टर से उतरे, जिनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने तिलक और आरती उतारकर किया।
37
दीप प्रज्जवलित करने से पहले रामकथा पार्क में रामलीला मंचन के लिए शाम करीब 5 बजे राम, सीता और लक्षमण हेलीकाप्टर से उतरे, जिनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने तिलक और आरती उतारकर किया। इस बार दीपोत्सव में भारत, नेपाल, श्रीलंका, इंडोनेशिया और फिलीपींस के कलाकारों को रामलीला के मंचन के लिए आमंत्रित किया गया था।
47
दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, पीएम मोदी ने देश की संस्कृति को पूरी दुनिया में फैलाने का काम किया है। सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं। राम की परंपरा पर हमें गौरव की अनुभूति होती है। अयोध्या की जब भी बात होती है, तो रामराज्य पहले हमारे दिमाग में आता है।
57
अयोध्या में पिछले 2 दिनों से मनाए जा रहे दीपोत्सव का छोटी दीपावली यानी 26 अक्टूबर को भव्य आयोजन किया गया। 14 जगहों पर 5.51 लाख दीये जलाए गए। ये रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी शामिल हो सकता है।
67
साल 2017 में भी रामलीला के आयोजन के लिए राम, सीता और लक्ष्मण हेलिकॉप्टर नुमा पुष्पक विमान से उतरे थे। विमान के लैंड होते ही सबसे पहले रामजी बाहर आए। उनके पीछे सीता उतरीं। सबसे आखिर में छोटे भाई लक्ष्मण ने जमीन पर पैर रखा। इनके वेलकम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, गवर्नर राम नाईक और मंत्री रीता बहुगुणा समेत कई नेता मौजूद थे।
77
अयोध्या में छोटी दीपावली यानी 26 अक्टूबर को भव्य आयोजन किया गया। 14 जगहों पर 5.51 लाख दीये जलाए गए। ये रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी शामिल हो सकता है। दीपों की रोशनी से पूरी अयोध्या नगरी चमक उठी। बता दें, साल 2018 में सरयू नदी के किनारे घाटों पर तीन लाख दीये जलाए गए थे।