- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कहानी में ट्विस्ट है...: पिता MP-मां MLA, खुद पर गोली चलवाने वाले बेटे ने शादीशुदा महिला को बनाया था बीवी...
कहानी में ट्विस्ट है...: पिता MP-मां MLA, खुद पर गोली चलवाने वाले बेटे ने शादीशुदा महिला को बनाया था बीवी...
लखनऊ (Uttar Pradesh) । मोहनलाल गंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर और मलिहाबाद विधायक जया देवी के बेटे आयुष को मंगलवार रात गोली मार दी गई। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि चार युवकों को फंसाने के लिए सांसद के बेटे ने खुद पर साले से हमला करवाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसद के बेटे ने शादीशुदा लड़की से लव मैरिज किया, जिससे घरवाले स्वीकार नहीं किए तो वह अलग रहने लगा था।। चार युवकों से पैसे को लेकर कोई विवाद था। जिन्हें फंसाने के लिए ऐसा किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसद कौशल किशोर ने कहा कि, मेरे से बेटे का कोई विवाद का मैटर नहीं है। उन्होंने अपनी मर्जी से शादी कर ली थी, वह लड़की पहले से शादीशुदा है और उनसे बड़ी भी है। उनको हम सबने मना किया तो बेटे आयुष ने कहा कि कहा कि आप नहीं मानेंगे तो हम सुसाइड कर लेंगे।
सांसद ने कहा कि बेटे के न मानने पर कहा था कि तब हम लोगों ने कहा ठीक है। तुम अलग रहो। हम लोगों ने कोई भी मतलब बात नहीं हैं। हम लोगों का कोई पारिवारिक विवाद नहीं था। अगर उसने ऐसा किया है। खुद पर गोली क्यों चलवाई है, तो उसने ऐसा क्यों किया है। इसकी जांच की जानी चाहिए।
सांसद ने कहा कि, मेरी मुलाकात भी हॉस्पिटल में हुई थी। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उसने बताया कि मैं घर जा रहा हूं। लेकिन, अभी घर नहीं पहुंचा है। कहां गया हैं अभी बताया भी नहीं।
सांसद कौशल किशोर का कहना है कि, हम चाहते हैं कि कोई भी निर्दोष नहीं फंसे इसलिए तहरीर नहीं दी हैं। जैसे जांच हो जाएगी तहरीर दी जाएगी। पुलिस जांच करें जैसा चाहेगी वैसा जांच करेगी।
मोहनलालगंज भाजपा सांसद कौशल किशोर की बेटे आयुष के साले आदर्श ने बताया कि, वह हमसे ऐसा बोले थे कि चार-पांच लोग हैं, जिनको फंसाना हैं। जिसमें चंदन गुप्ता, मनीष जायसवाल प्रदीप कुमार सिंह एक और कोई है उसका नाम याद नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि, तुम गोली चला देना, आगे मैं सब समझ लूंगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।