- Home
- States
- Uttar Pradesh
- खूबसूरत लड़कियों से कहते थे हीरोइन बनवा दूंगा लेकिन जिंदगी बर्बाद करने वाले मायाजाल में धकेल देते थे...
खूबसूरत लड़कियों से कहते थे हीरोइन बनवा दूंगा लेकिन जिंदगी बर्बाद करने वाले मायाजाल में धकेल देते थे...
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी के श्रावस्ती में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। यहां इकौना बाजार में एक फर्जी फिल्म स्टूडियो खोलकर कम उम्र की लड़कियों को हीरोइन बनाने का झांसा देकर उनसे जिस्मफरोसी करवाई जा रही थी। हीरोइन बनाने के नाम पर पहले लड़कियों से मोटी रकम ऐंठी जाती थी, फिर उन्हें जिस्मफरोशी के काले कारोबार में ढकेल दिया जाता था।
इनके चंगुल में फंसी एक लड़की वहां से भाग निकली, जिसने इस घिनौनी घटना का पर्दाफाश किया। उसने बताया कि कैसे उसको हीरोइन बनाने के नाम पर उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया।
पीड़िता लड़की के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस इस पूरे गिरोह को चलाने वाले लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि तकरीबन 1 वर्ष से यहां पर ये फर्जी फिल्म स्टूडियो संचालित किया जा रहा था, पीड़िता के मुताबिक ये गिरोह कई भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें अपना शिकार बना चुका है ।
हांलाकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले पर संज्ञान लेकर जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।