- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कोरोना वरियर्स: लॉकडाउन में भूख से तड़पते लोगों के लिए फरिश्ता बना ये BJP नेता, बोले-अब कोई नहीं रहेगा भूखा
कोरोना वरियर्स: लॉकडाउन में भूख से तड़पते लोगों के लिए फरिश्ता बना ये BJP नेता, बोले-अब कोई नहीं रहेगा भूखा
(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए देश में चल रहा लॉकडाउन असरदार तो हो रहा लेकिन यह बहुत से लोगों के लिए बेहद परेशानी का कारण बन गया है। लॉकडाउन में दुकाने, सभी प्रतिष्ठान व कंस्ट्रक्शन सब कुछ बंद हैं। ऐसे में मजदूरी कर के परिवार चलाने वाले लोगों के लिए ये बेहद मुश्किल का दौर है। हांलाकि सरकार ऐसे लोगों की मदद को आगे आई है लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो अब भी सरकारी मदद से दूर हैं। ऐसे ही निराश्रित और जरूरतमंदों के लिए BJP का ये नेता फरिश्ता बन कर सामने आया है। वह लॉकडाउन के दौरान रोजाना सैकड़ों जरूरतमंदो व असहायों को भोजन वितरित कर रहे हैं।
17

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन किया गया है। देश में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद हैं। ऐसे में गरीबों के लिए ये समय आफत का है। रोजाना मजदूरी कर परिवार पालने वाले लोग भुखमरी की कगार पर हैं। ऐसे में यूपी के प्रतापगढ़ में पूर्व विधायक व बीजेपी नेता बृजेश मिश्र सौरभ रोजाना सैकड़ों निराश्रितों व जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं। वह अपने तीन-चार सहयोगियों के साथ रोजाना लोगों को ढूढ़ कर उनके तक भोजन पहुंचा रहे हैं।
27
मंगलवार को वह अपने साथियों के साथ कुष्ठाश्रम पहुंचे। वहां पर कराह रहे भूखे लोगों को उन्होंने भोजन के पैकेट वितरित किया। भूख से परेशान कुष्ठ पीड़ितों तक जब भोजन पहुंचा तो उनके चेहरे खिल उठे। वहां पर तकरीबन 50 लोगों को भोजन वितरित किया गया।
37
प्रतापगढ़ में बन रहे मेडिकल कालेज निर्माण में लगे मजदूरों की भी इस समय हालत दयनीय है। सभी मजदूर झारखंड और छत्तीसगढ़ से आए हैं। लॉकडाउन की वजह से काम भी बंद है। और तो और ठेकेदार भी उन्हें बेसहारा छोड़कर गायब है। ऐसे में वहां भी भाजपा नेता बृजेश सौरभ द्वारा भोजन का वितरण किया गया। वहां तकरीबन 200 लोगों को खाने के पैकेट दिए गए।
47
भाजपा नेता ने उपजिलाधिकारी को बुलाकर खाने के तकरीबन 200 पैकेट सौंपे और जरूरतमंदों में वितरित कराने का आग्रह किया। उपजिलाधिकारी सदर ने लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए।
57
भाजपा नेता ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले तकरीबन 100 मजदूरों को खाने के पैकेट मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया। उन्होंने बताया कि अगर यहां संक्रमण फैला तो बहुत से लोग इसकी चपेट में आ जाएंगे।
67
दूसरी ओर प्रतापगढ़ के जिला प्रशासन ने भी अधिकारियों के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों तक खाने-पीने का सामान पहुंचाया। DM डॉ रूपेश कुमार के निर्देश पर अधिकारियों ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को मदद पहुंचाई। वहीं लॉक डाउन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
77
आवश्यक सेवाओं में लगे हुए लोगों को लॉकडाउन में भी अपनी सेवाएं देने के लिए पास जारी किया गया। जिला प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों को पास जारी किया गया जो लोगों की मदद में लगे हुए हैं या फिर जिन्हे आवश्यक सेवाओं की दुकाने खोलना है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos