- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सनकी प्रेमी ने मां-बेटी को मार डाला, 2 सप्ताह पहले दूसरे से हुई थी प्रेमिका की सगाई
सनकी प्रेमी ने मां-बेटी को मार डाला, 2 सप्ताह पहले दूसरे से हुई थी प्रेमिका की सगाई
आगरा ( Uttar Pradesh) । सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां का रविवार की रात सोते समय चाकू से वार कर हत्या कर दिया। बीच-बचाव में आई एक और महिला को वारकर घायल कर दिया। यह घटना थाना बाह क्षेत्र के जरार कस्बा गांव की है। बता दें कि प्रेमिका की दो सप्ताह पहले शादी के लिए सगाई हो गई थी।

सोते समय आरोपी युवक ने किया हमला
बाह थाना क्षेत्र के जरार कस्बा निवासी शारदा देवी (50) रविवार रात को अपनी बेटी कामिनी (19) के साथ घर में सोई हुई थीं। आरोप है कि देर रात गांव का रहने वाला गोविंद चाकू लेकर घर में किसी तरह प्रवेश कर गया।
पहले मां फिर बेटी को मारा
सबसे पहले उसने घर में सो रही शारदा देवी पर हमला किया। इसके बाद कामिनी पर चाकू से चेहरे एवं गर्दन पर लगातार कई बार वार किए। मां-बेटी की चीख सुनकर शारदा देवी के बड़े पुत्र राहुल की पत्नी विमलेश (32) की नींद खुल गई तो वो बचाव के लिए दौड़ी। जिसपर भी आरोपी ने चाकुओं से हमला बोल दिया।
पड़ोसी दौड़े तो भागे आारोपी
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी दौड़े। यह देख आरोपी मौके से फरार हो गया। तत्काल ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विमलेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
दो सप्ताह पहले हुई थी युवती की सगाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी गोविंद के कामिनी से प्रेम संबंध थे। दोनों परिवारों के बीच झगड़ा-मारपीट भी हुई थी। मामला रफा-दफा भी हो गया था। दो सप्ताह पहले युवती की शादी के लिए सगाई हो गई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि सिरफिरे प्रेमी युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका और उसकी मां की हत्या की है।