- Home
- States
- Uttar Pradesh
- चेहरे पर काला चश्मा; साथ में दोस्तों की बारात, बग्घी पर सवार होकर ऐसे ब्याह रचाने पहुंची दुल्हन
चेहरे पर काला चश्मा; साथ में दोस्तों की बारात, बग्घी पर सवार होकर ऐसे ब्याह रचाने पहुंची दुल्हन
लखनऊ(Uttar Pradesh ). अभी तक आपने दूल्हे को ही बरात लेकर दुल्हन के घर आते देखा होगा। लेकिन राजधानी लखनऊ में हुई एक अनोखी शादी में मामला कुछ और ही था। यहां दूल्हा तो बरात लेकर आया ही,साथ ही दुल्हन भी बग्घी पर सवार होकर बारात के साथ अपना ब्याह रचाने मंडप पहुंची। इस नई परम्परा को देखने वाले हतप्रभ रह गए। दरअसल ये सब दोनों परिवारों की रजामंदी से हुआ था।
| Published : Mar 13 2020, 04:38 PM IST
चेहरे पर काला चश्मा; साथ में दोस्तों की बारात, बग्घी पर सवार होकर ऐसे ब्याह रचाने पहुंची दुल्हन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
लखनऊ के निशातगंज के रहने वाले रूपेश की शादी डालीगंज की रचना के साथ गुरूवार को होनी थी। बाबूगंज के रामाधीन सिंह लॉन में आयोजित इस शादी में लड़की वालों शानदार व्यवस्था की थी। दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग शादी में मौजूद थे। लेकिन समाज को एक संदेश देने के लिए इस शादी में एक नई रवायत शुरू हुई। शादी में दूल्हा और दुल्हन दोनों बारात लेकर पहुंचे।
25
बग्घी पर सवार होकर काला चश्मा लगाकर जब दुल्हन अपनों के साथ बारात लेकर पहुंची तो शादी में शामिल होने आए लोगों के आलावा भी सैकड़ों लोग देखने के लिए इकट्ठा हो गए। लोग इस अनोखी शादी को देखकर आश्चर्यचकित थे।
35
सूबे के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा और विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक भी इस शादी में शामिल थे। इस अनोखी शादी में वर पक्ष के लोगों ने बारात लेकर पहुंची दुल्हन का स्वागत किया तो वहीं लड़की पक्ष के लोगों ने बारात लेकर आए दूल्हे का स्वागत किया।
45
रचना के पिता राजेश वकील और रूपेश के पिता रामलाल सेंट्रल बैंक में हेड कैशियर हैं। राजेश ने कहा, मुझे हमेशा से खराब लगता था कि दूल्हा हांथ में तलवार लेकर घोड़े पर सवार होकर आए। इलसिए इस अनोखी शादी का प्लान किया गया।
55
दुल्हन के पिता राजेश कुमार विद्यार्थी के मुताबिक शादी में बराबरी के दर्जे की बात होती है तो बरात लड़के वाले ही क्यों ला सकते हैं। लड़की बरात लेकर क्यों नहीं आ सकती है। समाज को नई सोच देने के लिए इन अनोखी शादी का प्लान बनाया गया। इससे दोनों पक्ष सहमत रहे।