- Home
- States
- Uttar Pradesh
- बिखरता जा रहा है बाहुबली अतीक अहमद का साम्राज्य, कुछ यूं जमींदोज हुआ तीन मंजिला का आलीशान दफ्तर
बिखरता जा रहा है बाहुबली अतीक अहमद का साम्राज्य, कुछ यूं जमींदोज हुआ तीन मंजिला का आलीशान दफ्तर
- FB
- TW
- Linkdin
गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक तीन सौ करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आरोप है कि इस कार्यालय को प्रयागराज विकास प्राधिकरण से स्वीकृत नक्शे के विपरीत अवैध रूप से बनाया गया है। इसी कार्यालय में बैठकर बाहुबली अतीक अहमद राजनीतिक गतिविधियों को संचालित करता था।
बसपा शासनकाल में भी इस कार्यालय पर बुलडोजर चला था। लेकिन, सपा सरकार के सत्ता में आने के बाद दोबारा निर्माण कराया था।
बाहुबली अतीक अहमद गैंग के सदस्य और उसके करीबी मोहम्मद अब्बास खान के सिविल लाइंस स्थित शापिंग काम्पलेक्स मैक टॉवर को सील करने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उसके ड्रीम प्रोजेक्ट किसान कोल्ड स्टोरेज पर भी सरकारी बुलडोजर चला दिया था।
बताते चले कि योगी सरकार के निर्देश पर इन दिनों यूपी के जिन बड़े माफिया और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, उसमें भू-माफिया घोषित हो चुके आईएस गैंग के सरगना बाहुबली अतीक अहमद का भी नाम शामिल है। पुलिस और प्रशासन लगातार बाहुबली की आर्थिक कमर तोड़ने की दिशा में कार्रवाई कर रहा है।