- Home
- States
- Uttar Pradesh
- चूहे के बिल में चली गई गोली, डाला पानी तो बाहर आया 200 सांपों का झुंड, दहशत में पूरा गांव
चूहे के बिल में चली गई गोली, डाला पानी तो बाहर आया 200 सांपों का झुंड, दहशत में पूरा गांव
गोरखपुर (Uttar Pradesh) । गोरखपुर एयरपोर्ट से करीब पांच किमी की दूर बसडीला गांव में एक आम के पेड़ के पास बने चूहे के बिल में बच्चों के खेलने वाली गोली चली गई तो गांव के उस बिल में पानी डाल दिया। पानी डालते ही बच्चों के साथ पूरा गांव दहशत में आ गया, क्योंकि उस बिल से एक-एक कर 200 से अधिक सांप निकलकर खेतों में रेंगने लगे। सांपों का झुण्ड देखकर गांव वाले डर गए। ये सांप एक बिल से निकले। बिल में ही सांपों के सैकड़ों अण्डे भी पाए गए। ग्रामीणों ने सांपों को एक-एक कर मार डाले। इतनी संख्या में एक बिल से सांपों के निकलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई।
- FB
- TW
- Linkdin
बसडीला गांव के बाहर एक पुराना मकान है। मकान के सामने आम का पेड़ है। आम के पेड़ के नीचे एक बिल था। आम के पेड़ में आम का फल लगा हुआ था। यहीं बच्चे गोली खेल रहे थे, तभी एक गोली चूहे के बिल में चली गई।
गोली बिल में जाने के बाद बच्चों ने पेड़ के पास उसी बिल में पानी डालना शुरू किया तो उसके बाद एक-एक कर उसमें से सांप निकलने लगे।
एक-एक कर छोटे-बड़े मिलाकर करीब 200 सांप निकले, जिन्हें लोगों ने मार दिया। यही नहीं स्थानीय लोगों ने बिल की खुदाई की तो अंदर काफी संख्या में अंडे भी मिले।
जब यह खबर गांव वालों को हुई तो लोग वहां पहुंचे और करीब 200 सांपों को देखकर दहशत फैल गई। सांपों को ग्रामीणों ने दहशत में आकर मारने के बाद दफना दिया।
बताया जा रहा है कि इन सांपों में अधिकतर करैत सांप हैं। इसके अलावा धामिन, गेहुंअन और कोबरा भी थे।
गांवों में सांपों के निकलने की सूचना के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम ने ढाई से तीन फीट जमीन के नीचे दफनाए गए सांपों को परीक्षण के लिए कब्जे में ले लिया।
किसी ने इस वीडियो को बनाकर वायरल कर दिया। डीएफओ आशुतोष कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने सांप को डर के मारे मारकर दफना दिया था। उसे गड्ढा खोदकर निकाला गया और परीक्षण के लिए कब्जे में ले लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।