- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Chhath Puja 2021: सांसद Ravi kishan ने यूं मनाया छठ महापर्व, सिर पर उठाया डलिया..देखिए शानदार तस्वीरें
Chhath Puja 2021: सांसद Ravi kishan ने यूं मनाया छठ महापर्व, सिर पर उठाया डलिया..देखिए शानदार तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, छठ मैया की पूजा घाटों पर जबरदस्त धूम देखने को मिली। जहां दिनभर निर्जला उपवास के बाद शाम को लोगों ने पूरी आस्था के साथ पूजा की। इसी बीच बीजेपी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे। पहुंचे. इस दौरान गुरु गोरक्षनाथ मंदिर, राजघाट, रामघाट और हुनुमानगढ़ी के अलावा विभिन्न घाटों पर पहुंचकर रवि किशन ने व्रती महिलाओं को अर्घ्य देकर आशीर्वाद लिया।
भोजपुरी स्टार्स और अपने चहेते नेता के बीच भी इसक क्रेज देखने को मिला। रवि किशन ने आम लोगों की तरह अपने सिर पर दउरा उठाई और लोगों के साथ पूजा-अर्चना की। साथ ही व्रतधारी महिलाओं के साथ सेल्फी भी। जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।
अपने चहेते भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन का स्वागत महिलाओं ने तिलक लगाकर और फूलों की माला से किया। साथ ही अपने हाथा से छठ मैया का प्रसाद भी खिलाया।
गोरखपुर में सूर्योपासना के महापर्व पर सांसद ने व्रतधारी महिलाएं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी पूजा अर्चना के माध्यम से समस्त गोरखपुरवासियों के कल्याण की कामना करें।
बता दें कि सांसद और एक्टर रवि किशन अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। वह ऐसे मौके पर जनात के बीज जाना नहीं भूलते हैं। छठ मैया की पूजा कर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसके साथ कैप्शन में लिखा- 'छठ पूजा महापर्व.' उनकी इन तस्वीरों को एक 24 घंटे के अंदर 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
एक दिन पहले खुद रवि किशन ने छठ पूजा की खरीददारी की थी। इसके लिए वह खुद बाजार पहुंचे हुए थे। पूजा में लगने वाले सामान जैसे सूप और गन्ना उन्होंने लिया। साथ पूजा घाटों का निरीक्षण भी किया। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं।