- Home
- States
- Uttar Pradesh
- CM योगी ने किया गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक, गायों को चना, गुड़ खिलाकर लिया आशीर्वाद
CM योगी ने किया गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक, गायों को चना, गुड़ खिलाकर लिया आशीर्वाद
गोरखपुर (Uttar Pradesh)। मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ आज दोपहर बाद गोरखपुर से लखनऊ लौट गए। अपने इस दौरे के दौरान सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। दो माह बाद पहुंचे सीएम ने गायों को चना, गुड़ खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कोरोना वायरस की चुनौती से जूझ रही मानवता के कल्याण की कामना की। वहीं, मंदिर प्रबंधन का कहना है कि गुरु गोरक्षनाथ का सानिध्य शक्ति प्रदान करता है। अब सीएम कोरोना वायरस की चुनौती से और मजबूती से निपटेंगे।

एक दिन पहले शाम देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ किए थे। आज सुबह भी पूजा-पाठ करके आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की।
दोपहर बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना हुए। बता दें कि सुबह सीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करते हुए गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किया।
महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया, फिर मंदिर के ऊपरी हिस्से में रुद्राभिषेक करके मानव कल्याण की कामना की। इससे पहले गौशाला भी गए। गायों को चना, गुड़ खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर प्रबंधन अनुसार सीएम का मकसद सिर्फ लोक कल्याण है। यूपी की 23 करोड़ की जनता की भलाई में लगे हैं। राजधर्म के लिए ही लंबे समय तक मठ से दूर रहे। हर जरूरतमंद को भोजन मिले, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की है।
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी बिना रुके, थके काम कर रहे हैं। यह कमाल आध्यात्मिक ऊर्जा का होता है।