- Home
- States
- Uttar Pradesh
- राम मंदिर भूमि पूजन के पहले CM योगी ने यूं मनाई दीवाली, ऐसे की आतिशबाजी, देखिए 10 तस्वीरें
राम मंदिर भूमि पूजन के पहले CM योगी ने यूं मनाई दीवाली, ऐसे की आतिशबाजी, देखिए 10 तस्वीरें
लखनऊ (Uttar Pradesh) । अयोध्या में आज राम मंदिर का भूमिपूजन होगा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले मंगलवार की रात सीएम योगी के सरकारी आवास पर दीपोत्सव मनाया गया। सीएम आवास पर फूल और दीये के साथ सजावट की गई है। उधर, सीएम योगी ने फुलझड़ी जलाकर भूमि पूजन से पहले उत्सव मनाया। जिसकी तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं।
110

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कुछ इस तरह मनाई दीवाली
210
सीएम योगी आदित्यनाथ पटाखा जलाते हुए।
310
लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर की गई सजावट के दौरान दीप जलाते सीएम योगी आदित्यनाथ
410
लखनऊ स्थित सरकारी आवास के बाहर पटाखा जलाते सीएम योगी आदित्यनाथ।
510
मुख्यमंत्री आवास पर की बनाई जा रही रंगोली।
610
सीएम आवास पर सजावट करती युवती।
710
सीएम आवास पर रंगोली बनाता कलाकार।
810
अपने सरकारी आवास पर बनाई गई रंगोली के साथ फोटो खिंचवाते सीएम योगी आदित्यनाथ।
910
लखनऊ स्थित सीएम आवास पर की गई सजावट, फूलों से लिखा गया ओम।
1010
लखनऊ स्थित सरकारी आवास में दीप जलाते सीएम योगी आदित्यनाथ।
Latest Videos