- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कानपुर एनकाउंटर: पिता को मुखाग्नि देते हुए बोली शहीद CO की बेटी, पापा की शहादत पर फक्र है
कानपुर एनकाउंटर: पिता को मुखाग्नि देते हुए बोली शहीद CO की बेटी, पापा की शहादत पर फक्र है
कानपुर(Uttar Pradesh). यूपी के कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। शनिवार को इस मुठभेड़ में शहीद डीएसपी देवेंद्र मिश्रा का अंतिम संस्कार कानपुर के भैरव घाट पर किया गया। इस दौरान उनकी बड़ी पुत्री वैष्णवी ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्रा के अंतिम संस्कार में एडीजी,आईजी, एसएसपी समेत जिले के अधिकारी मौजूद रहे। शहीद डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा की बड़ी बेटी वैष्णवी मीडिया से बात करते हुए बिलख पड़ी। वैष्णवी ने कहा कि मुझे अपने पिता की शहादत पर फक्र है।

शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा बांदा जिले के सहेवा गांव के रहने वाले थे। उनके पैतृक गांव में भी गम का माहौल बना हुआ है। परिजनों और गांव के लोगों में घटना के बाद से भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
शहीद सीओ की बड़ी बेटी वैष्णवी शनिवार को पिता के शव के साथ भैरव घाट पहुंची। पिता को मुखाग्नि देने के बाद वैष्णवी ने पत्रकारों के सवालों पर कहा कि मुझे अपने पिता की शहादत पर फक्र है।
शहीद सीओ की बेटी वैष्णवी ने कहा कि पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता। लेकिन मेरे पिता के हत्यारोपियों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्रा के अंतिम संस्कार के मौके पर कानपुर के तमाम पुलिस अधिकारी व उनके परिजन मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें पुष्पचक्र अर्पित किया।
उधर फरार अभियुक्त विकास दुबे सहित 35 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। हत्या, लूट, 7 सीएलए, सरकारी कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में ये मुकदमा दर्ज किया गया है।चौबेपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।
लखनऊ में विकास दुबे के घर पर छापेमारी में विकास के भाई की पत्नी के पास लाइसेंसी रिवाल्वर मिली है। इस रिवाल्वर के लाइसेंस की पुलिस जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।