- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मौलाना साद ने अभी तक नहीं कराया कोरोना टेस्ट, खोज में यूपी आई दिल्ली पुलिस; कई जगह मारा छापा
मौलाना साद ने अभी तक नहीं कराया कोरोना टेस्ट, खोज में यूपी आई दिल्ली पुलिस; कई जगह मारा छापा
शामली (Uttar Pradesh)। निजामुद्दीन मरकज दिल्ली के मौलाना साद की खोज में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम यूपी आई है। वो कांधला स्थित मौलाना के फार्म हाउस पर छापेमारी की। टीम अपनी सुरक्षा के एहतियातन पीपीई किट में मौजूद है। बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद को चेताते हुए कहा था कि उन्होंने अगर कोरोना टेस्ट नहीं कराया तो महामारी फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं, जमात से जुड़े मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि मौलाना साद ने अभी तक कोरोना का टेस्ट नहीं कराया है, जबकि मौलाना को यह टेस्ट सरकारी अस्पताल में कराना है। इसके लिए एम्स और आरएमएल में टेस्ट कराने का सुझाव दिया गया है।

निजामुद्दीन मरकज दिल्ली के मौलाना साद की खोज में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम यूपी आई है। वो कांधला स्थित मौलाना के फार्म हाउस पर छापेमारी की। टीम अपनी सुरक्षा के एहतियातन पीपीई किट में मौजूद है।
जमात से जुड़े मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि मौलाना साद ने अभी तक कोरोना का टेस्ट नहीं कराया है। मौलाना को यह टेस्ट सरकारी अस्पताल में कराना है। इसके लिए एम्स और आरएमएल में टेस्ट कराने का सुझाव दिया गया है।
हाल ही में क्राइम ब्रांच ने अपने बड़े अफसरों को जानकारी देते हुए कहा था है कि मौलाना साद से कहा गया है कि पहले वो अपनी सरकारी जांच कराए। पुलिस जब उनकी रिपोर्ट देख लेगी उसके बाद ही उन्हें समन जारी किया जाएगा और आगे की पूछताछ में शामिल किया जाएगा।
क्राइम ब्रांच कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि साद जाकिर नगर के घर में क्वारंटाइन हैं। बावजूद इसके अब तक सरकारी अस्पताल में जाकर टेस्ट नहीं कराया है। निजी डॉक्टरों की टीम साद का हेल्थ चेकअप करती है।
इससे पहले मौलाना साद के कोरोना टेस्ट कराने की खबर मीडिया में आई थी, जिसके मुताबिक मौलाना साद का टेस्ट में कोविड-19 निगेटिव बताया गया था। वहीं, यूपी में रहने वाले साद के दो रिश्तेदार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
दोनों रिश्तेदार भी मरकज़ आए थे। जानकारों की मानें तो मौलाना सलमान मौलाना साद के ससुर हैं। ससुर के समधी के दो छोटे भाइयों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बता दें कि दिल्ली मरकज से आए तब्लीकी जमातियों के कारण यूपी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।