- Home
- States
- Uttar Pradesh
- डिंपल यादव बेटी संग कर रही ये नेक काम, नहीं चाहतीं पब्लिसिटी, मगर ऐसे लीक हो ही गई प्राइवेसी
डिंपल यादव बेटी संग कर रही ये नेक काम, नहीं चाहतीं पब्लिसिटी, मगर ऐसे लीक हो ही गई प्राइवेसी
- FB
- TW
- Linkdin
लॉकडाउन के कारण अलग-अलग राज्यों में प्रवासी मजदूरों का यूपी आना जारी है। हर रोज ट्रेनें व बसें मजदूरों को लेकर प्रदेश आ रही हैं और राज्य सरकार उन्हें सरकारी बसों से उनके गृह जनपद रवाना कर रही है।
प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जगह-जगह लोग आगे आ रहे हैं। इसी बीच कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव अपने बेटी के साथ श्रमिकों को ले जा रहे वाहनों को रुकवाकर खाद्य सामग्री बांटती नजर आ रही हैं।
डिंपल यादव की बेटी ने भी प्रवासियों की मदद में हाथ बंटाया। उनके साथ कुछ कार्यकर्ता थे जो रोडवेज व निजी वाहन रुकते ही खाद्य सामग्री वितरित कर रहे थे।
सपा के मीडिया प्रभारी आशीष यादव सोनू ने बताया कि डिंपल यादव कई दिनों से आगरा एक्सप्रेस-वे पर श्रमिकों की सेवा कर रही है। उनके निर्देश पर इसे मीडिया में प्रचारित नहीं किया गया।
तस्वीरों की पड़ताल में पता चला कि ये लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की हैं। जिसे किसी प्रवासी कामगार ने ही अपनी मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताते चले किं सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा है कि अब तक 1018 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा है कि अब तक 21 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक सुरक्षित प्रदेश में पहुंच चुके हैं।