पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल देखने आ रहे ट्रंप, हो रहीं इस तरह खास तैयारियां
| Published : Feb 17 2020, 02:25 PM IST / Updated: Feb 17 2020, 02:45 PM IST
पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल देखने आ रहे ट्रंप, हो रहीं इस तरह खास तैयारियां
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
ट्रंप की सुरक्षा में लगभग पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। आज से 25 फरवरी तक खुफिया एजेंसियों के लगभग 200 अधिकारी शहर में डेरा डालेंगे। आज शाम या मंगलवार सुबह तक अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों की एडवांस टीम आने की संभावनाएं हैं।
25
पुलिस और नगर की टीमों ने खेरिया से ताजमहल तक के हर घर की सूची तैयार की है। इनमें रहने वाले लोगों के नाम ही लिस्ट अलग बनी है। घरों की छतों पर ड्रोन से निगरानी दो दिन के भीतर ही शुरु करा दी जाएगी।
35
23 फरवरी की रात में ही पुलिस पूरे इलाके में तैनात कर दी जाएगी। 24 फरवरी की सुबह से ही रूफ टॉप ड्यूटी लगेंगी। हर छत पर पुलिसकर्मी तैनात रहेगा। ट्रंप के आने से वापसी तक लोगों को लगभग दो घंटे घरों से नहीं निकलने दिया जाएगा।
45
शहर में धारा 144 लगी है, अगर 24 तक किसी संगठन या व्यक्ति ने विरोध प्रदर्शन किया तो उसे शांति भंग की आशंका में जेल भेजा जाएगा। किसी ने ट्रंप या अमेरिका के विरोध में कोई बयान या भाषण दिया तो खुफिया एजेंसियां उसकी तुरंत निगरानी शुरु कर देंगी, उसकी पूरी कुंडली बनेगी।
55
अगर किसी होटल में बगैर आईडी या फर्जी आईडी पर कमरा बुक किया गया तो इसकी जानकारी मिलते ही होटल मालिक पर केस दर्ज किया जाएगा। ट्रंप के आते ही खेरिया से ताज ही नहीं, इस पांच किमी. में आने वाले हर रास्ते का ट्रैफिक रोक दिया जाएगा, यह ट्रंप की वापसी के बाद ही खुलेगा।