- Home
- States
- Uttar Pradesh
- दिव्यांग की कहानी सुन DSP का दिल पसीजा, बेटी को ढूंढ़ने महिला ने पुलिस की गाड़ी में 12 हजार का तेल भराया
दिव्यांग की कहानी सुन DSP का दिल पसीजा, बेटी को ढूंढ़ने महिला ने पुलिस की गाड़ी में 12 हजार का तेल भराया
- FB
- TW
- Linkdin
चकेरी के सनिगवां गांव की रहने वाली गुड़िया बैसाखी के सहारे चलती है और भीख मांगकर गुजारा करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसकी 15 साल की बेटी एक महीने से लापता है। दूर के रिश्तेदार पर अगवा करने का आरोप है।
गुड़िया की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली। लेकिन, बेटी की बरामदगी की फरियाद लिए जब भी थाने जाती उसे फटकार भगा देते थे। आरोप है कि सीएम ऑफिस में भी गुहार लगाने गई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता अब डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह के पास भी पहुंच गई। जहां बेटी की गुहार लगाने लगाने की मांग करने लगी। साथ ही आरोप लगाया कि वह भीख मांगकर अब तक 10 से 12 हजार का डीजल भरवा चुकी है। लेकिन, उसकी बेटी नहीं मिली है।
पीड़िता के मुताबिक सनिगवां चौकी प्रभारी ने उसे बुलाया और कहा, उसकी बेटी को तलाशना है। इसके लिए गाड़ी में जो डीजल खर्च होगा, उसे देना होगा। इसके नाम पर दारोगा ने चार बार ढाई-ढाई हजार रुपए का डीजल गाड़ी में भरवाया। बेटी नहीं मिली और उसका दस हजार रुपया भी खर्च हो गया। पिछले दिनों जब वह शिकायत लेकर सनिगवां चौकी पहुंची तो उसे भगा दिया गया था।
डीआइजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि महिला की बेटी को बरामद करने के आदेश दिए गए हैं। दारोगा को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ जांच कराई जा रही है