- Home
- States
- Uttar Pradesh
- घर के आंगन में सो रहा था परिवार, नींद के आगोश में हुआ एक खतरनाक हादसा और जिंदा दफन हो गए 5 लोग
घर के आंगन में सो रहा था परिवार, नींद के आगोश में हुआ एक खतरनाक हादसा और जिंदा दफन हो गए 5 लोग
- FB
- TW
- Linkdin
हादसा शाहजहांपुर के वाजिद खेल मोहल्ले में हुआ। यहां पड़ोस के मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला उसके दो मासूम बेटे और दो बेटियां शामिल हैं। हादसे में मृतका का एक बेटा घायल हुआ है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब शुक्रवार सुबह 6 बजे पूरा परिवार घर के आंगन में जमीन पर बिस्तर लगाकर सोया हुआ था।
कोतवाली इलाके के वजिद खेल मोहल्ला निवासी शबनम के पति की मौत हो चुकी है। शबनम अपने पांच बच्चों और पिता अल्ताफ के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे खाना खाने के बाद पूरा परिवार घर के आंगन में जमीन पर बिस्तर लगा कर सोया था।
पड़ोस में शबनम के ताऊ असफाक का मकान है। असफाफ की मौत हो चुकी है। घर में उनके बेटे रहते हैं। सुबह 6 बजे जीने की दीवार के ऊपर से कुछ ईंटें अचानक नीचे गिर गई, ये ईंट शबनम व उसके बच्चों के ऊपर गिरी। इसमें शबनम और उसकी बेटी रूबी, 3 साल की चांदनी, बेटा शहबाज और और सुएब की मौत हो गई। तीसरा बेटा साहिल घायल हो गया।
दीवार गिरने की आवाज आते ही मौके पर तमाशबीनों का मजमा लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटवाकर सभी शवों को बाहर निकलवाया गया। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी इंद्र भूषण और पुलिस अधीक्षक एस आनंद भी मौके पर पहुंचे।
डीएम ने फौरन मामले की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को दी। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख व्यक्त करते हुए परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 400000 मुआवजा देने का एलान किया ।