- Home
- States
- Uttar Pradesh
- पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का मिला शव, भाई ने कहा- इस वजह से की गई हत्या
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का मिला शव, भाई ने कहा- इस वजह से की गई हत्या
- FB
- TW
- Linkdin
पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात सामने आई शुभम (21) गुरुवार शाम को घर से बाहर निकला था। परिजनों के मुताबिक गांव में दो लोगों के यहां कार्यक्रम था, जिसमें वो 11 बजे रात तक देखा गया था। लेकिन, वो रात में वापस नहीं आया।
शुभम शव सुबह बारामासी खेलौना गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर पाया गया। पुलसि के मुताबिक शव में सिर तथा धड़ अलग-अलग हैं। पुलिस से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि मामला रेलवे पुलिस का है, इसकी जांच जारी है।
बताते चले कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के छोटे भाई जगदीश प्रसाद प्रजापति का बेटा शुभम चार भाइयों में सबसे छोटा था। शुभम के भाई अरुण प्रजापति ने आरोप लगाया कि मेरे बड़े पिता पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को विरोधी राजनीतिक साजिश के तहत परेशान कर रहे हैं। मेरे भाई को शराब पिलाकर पंचायत चुनाव की राजनीति में हत्या की गई है।
अखिलेश यादव सरकार में परिवहन विभाग के बाद खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे अमेठी के गायत्री प्रसाद प्रजापति पॉक्सो तथा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में इन दिनों लखनऊ जेल में बंद हैं।
गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ खनन विभाग में कई करोड़ के घोटाले की जांच के साथ ही आय से अधिक संपत्ति का भी मामला चल रहा है। प्रवर्तन निदेशालय भी इन दिनों गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ अघोषित संपत्ति की जांच कर रही है।