- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मां के साथ देश का फर्ज: दूसरों के लिए मिसाल बनी ये IAS अफसर, 22 दिन की बेटी को गोद में लेकर आती ऑफिस
मां के साथ देश का फर्ज: दूसरों के लिए मिसाल बनी ये IAS अफसर, 22 दिन की बेटी को गोद में लेकर आती ऑफिस
- FB
- TW
- Linkdin
मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली सौम्या पांडेय 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। जो मुश्किल समय में घबराने की बजाय डटकर सामना करने का संदेश समाज को दे रही हैं।
फिलहाल IAS सौम्या पांडेय गाजियाबाद में मोदीनगर एसडीएम के पद पर तैनात हैं। वह अपनी पहली नियुक्ति के बाद से ही इसी शहर में सेवाएं दे रही हैं।
IAS सौम्या पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे जिस पद पर रखा गया है मैं उसके साथ बेईमानी नहीं कर सकती। इसलिए मेरी जिम्मेदारी बनती है कि इस पद के साथ इंसाफ करूं। इस संकट के समय में अपनी के बेटी के साथ साथ दूसरी बेटियों की रक्षा करना भी मेरी जिम्मेदारी बनती है।
आईएएस सौम्या पांडे के पिता एके पांडेय बिजनेसमैन हैं और माता साधना पांडेय डॉक्टर हैं। वह शूरु से ही यूपी कैडर चाहती थीं। इतना ही नहीं सौम्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं।
मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की डिग्री हासिल करने वाली सौम्या ने देश के सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी में ऑल इंडिया लेवल पर चौथी रैंकिंग हासिल की है। इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।