- Home
- States
- Uttar Pradesh
- उन्हें समझाती रही ऐसी लड़की नहीं हूं, रात भर दर्द से तड़पी...20 साल की लड़की ने सुनाई ये दास्तां
उन्हें समझाती रही ऐसी लड़की नहीं हूं, रात भर दर्द से तड़पी...20 साल की लड़की ने सुनाई ये दास्तां
| Published : Feb 16 2020, 03:46 PM IST
उन्हें समझाती रही ऐसी लड़की नहीं हूं, रात भर दर्द से तड़पी...20 साल की लड़की ने सुनाई ये दास्तां
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने कहा, गुरुवार यानी 13 फरवरी की रात दो वर्दीधारियों ने रेलवे स्टेशन स्थित एक कमरे में मेरे साथ गैंगरेप किया।
27
युवती ने कहा, उस दिन शाम को मैं मां के साथ गोरखनाथ रोड स्थित हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाने गई थी। वहां से नया गांव स्थित अपनी बड़ी बहन के घर चली गई। रात करीब 9 बजे के मैं मां के साथ पैदल ही घर के लिए लौटी थी।
37
गोरखनाथ इलाके में एक बाइक पर सवार दो वर्दीधारी लोगों ने हमें रास्ते में रोक लिया। उन्होंने मुझे पूछताछ करने की बात कहते हुए बाइक पर बीच में जबरदस्ती बैठा लिया।
47
वो मुझे रेलवे स्टेशन रोड पर चौराहे से आगे ढाबे के पास एक बड़े मकान में ले गए। जहां दोनों ने पहले मुझे पीटा फिर देह व्यापार का आरोप लगाकर मेरे साथ गैंगरेप किया। मैं उनको समझाती रही कि मैं ऐसी लड़की नहीं हूं, लेकिन वो नहीं माने।
57
रात करीब एक बजे उन्होंने मुझे 600 रुपए देकर छोड़ दिया। किसी तरह से ऑटो बुक करके रात में मैं घर पहुंची। मां के पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया। रातभर दर्द से तड़पती रही।
67
सुबह होते ही मैंने मां को पूरी सच्चाई बताई। इसके बाद हमने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। वहीं, मां ने बताया, बेटी की तबीयत बिगड़ने के लिए वजह से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
77
एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता ने कहा, लड़की ने दो पुलिसकर्मियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। जांच के दौरान होटल का सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है। गार्ड का भी बयान दर्ज किया गया है। युवती घर पर कोचिंग क्लास चलाती है। उसके पिता एक मजदूर हैं। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।