- Home
- States
- Uttar Pradesh
- ये खतरनाक नशा देकर युवती के साथ किया गैंगरेप, बोली कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या हो रहा
ये खतरनाक नशा देकर युवती के साथ किया गैंगरेप, बोली कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या हो रहा
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी में एक लड़की को ड्रग्स देकर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद से पुलिस और नारकोटिक्स विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मामले में 6 दिन बाद एफआईआर दर्ज की।
| Published : Feb 23 2020, 05:11 PM IST
ये खतरनाक नशा देकर युवती के साथ किया गैंगरेप, बोली कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या हो रहा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
मामला चिनहट थाना क्षेत्र का है। लड़की ने कहा, एमिटी यूनिवर्सिटी के पास में एक अपार्टमेंट में दोस्त गुरबाज रहता है। 16 फरवरी को उसने मुझे वहीं मिलने बुलाया था।
26
जब मैं वहां पहुंची तो गुरबाज ने मुझे नशा करवाया। इसके बाद मेरे साथ रेप किया। विरोध करने पर उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया।
36
कुछ देर बाद उसके दोस्त वहां और उन्होंने भी मेरे साथ गैंगरेप की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने मुझे एलएसडी का डोज दिया। नशे में आने के बाद उन्होंने मेरे साथ गैंगरेप किया। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। उसके बाद सब मुझे फ्लैट में बंदकर चले गए। किसी तरह मैं वहां से निकली और परिवारवालों को पूरी बात बताई।
46
इंस्पेक्टर चिनहट सचिन कुमार सिंह ने बताया, पीड़िता की तहरीर पर एमिटी यूनिवर्सिटी के पास अपार्टमेंट में रहने वाले गुरबाज, आर्यांश समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है। शनिवार को लिखित शिकायत मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। इससे पहले पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।
56
बता दें, एलएसडी ड्रग्स (लाइसर्जिक एसिड डाइएथाइलामाइड) लिक्विड और पेपर दोनों फॉर्म में होता है। अमेरिका, ग्रीस, नीदरलैंड्स, जर्मनी जैसे देशों से तस्करी के जरिय यह लाया जाता है। नशे के आदी लोग ब्लॉटर पेपर के रूप में चाटते हैं। इसके लक्षणों को पहचानना आसान नहीं होता। इसके सेवन के बाद लोगों को सब कुछ अच्छा लगने लगता है।
66
एलएसडी का सेवन करने से गंभीर मनोरोग होने की संभावना होती है। इसका प्रयोग करने वालों को कभी-कभी एलएसडी फ्लैश बैक हो जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति को बिना ये ड्रग्स लिए ही उसके प्रभाव का अनुभव होने लगता है। यह स्थिति सालों तक रह सकती है।