- Home
- States
- Uttar Pradesh
- टिकटॉक पर धूम मचाता था शख्स, शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर कर दी थी लड़की की हत्या
टिकटॉक पर धूम मचाता था शख्स, शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर कर दी थी लड़की की हत्या
- FB
- TW
- Linkdin
टिकटॉक और यूट्यूब पर धूम मचाने वाले शेरू गाजियाबाद की नैना से एकतरफा प्यार करता था। नैना की शादी किसी और से होने वाली थी। शेरू नहीं चाहता था कि नैना किसी और की हो।
17 जून को शेरू यह सोचकर नैना के पास पहुंचा था कि या तो वह उसके साथ आएगी और नहीं आई तो उसे वहीं चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार देगा। लेकिन, नैना परिवार वालों के मर्जी के खिलाफ जाने से मना कर दी। (प्रतीकात्मक फोटो)
एसएसपी कलनिधि नैथानी के मुताबिक शेरू ने वहीं नैना को चाकू घोप दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। (प्रतीकात्मक फोटो)
एसएसपी कलनिधि नैथानी के मुताबिक नैना की हत्या के बाद पुलिस ने शेरू के मददगार बनें उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि हत्या के बाद से शेरू फरार था। गाजियाबाद पुलिस ने शेरू पर 20 हजार का इनाम घोषित कर टीमों को उसकी तलाश में लगा दिया था।
एसएसपी ने बताया कि शेरू खान को रविवार रात पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने टीला मोड़ इलाके की पंचशील कॉलोनी से गिरफ्तार किया। उसे शरण देने के लिए उसके भाई इमरान और बहनोई रिजवान को भी गिरफ्तार किया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)