- Home
- States
- Uttar Pradesh
- टिकटॉक पर धूम मचाता था शख्स, शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर कर दी थी लड़की की हत्या
टिकटॉक पर धूम मचाता था शख्स, शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर कर दी थी लड़की की हत्या
गाजियाबाद ( Uttar Pradesh) । टिकटॉक और यूट्यूब पर धूम मचाने वाला शख्स हत्यारा बन गया। एकतरफा प्यार कर रहे इस शख्स ने कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने वाली लड़की की गाजियाबाद में हत्या कर दी थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पनाह देने वाले को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी कलनिधि नैथानी के मुताबिक इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि हत्यारोपी शेरू उर्फ शेरा का टिकटॉक वीडियो काफी लोग पसंद करते थे। इसके यूट्यूब और टिकटॉक पर करीब 4 लाख 10 हजार फॉलोअर्स हैं।

टिकटॉक और यूट्यूब पर धूम मचाने वाले शेरू गाजियाबाद की नैना से एकतरफा प्यार करता था। नैना की शादी किसी और से होने वाली थी। शेरू नहीं चाहता था कि नैना किसी और की हो।
17 जून को शेरू यह सोचकर नैना के पास पहुंचा था कि या तो वह उसके साथ आएगी और नहीं आई तो उसे वहीं चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार देगा। लेकिन, नैना परिवार वालों के मर्जी के खिलाफ जाने से मना कर दी। (प्रतीकात्मक फोटो)
एसएसपी कलनिधि नैथानी के मुताबिक शेरू ने वहीं नैना को चाकू घोप दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। (प्रतीकात्मक फोटो)
एसएसपी कलनिधि नैथानी के मुताबिक नैना की हत्या के बाद पुलिस ने शेरू के मददगार बनें उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि हत्या के बाद से शेरू फरार था। गाजियाबाद पुलिस ने शेरू पर 20 हजार का इनाम घोषित कर टीमों को उसकी तलाश में लगा दिया था।
एसएसपी ने बताया कि शेरू खान को रविवार रात पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने टीला मोड़ इलाके की पंचशील कॉलोनी से गिरफ्तार किया। उसे शरण देने के लिए उसके भाई इमरान और बहनोई रिजवान को भी गिरफ्तार किया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।