- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 3 महिलाओं को कोरोना के टीके की जगह लगा दी एंटी रेबीज,आधार कार्ड न लेने पर खुला राज
3 महिलाओं को कोरोना के टीके की जगह लगा दी एंटी रेबीज,आधार कार्ड न लेने पर खुला राज
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को कांधला में रहने वाली सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं थी। तीनों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने मेडिकल स्टोर से 10-10 रुपए की सीरिंज मगंवाई और उन्हें वैक्सीन लगा दी। इसके बाद तीनों अपने घर चली गईं।
पीड़िताओं में मनारकली का आरोप है कि टीका लगाने के बाद मैंने कहा कि आधार कार्ड जमा होगा तो उन्होंने बोला कि आधार कार्ड की कोई जरूरत नहीं है। जब मैंने पूछ कि आधार कार्ड क्यों नहीं लिया तो उन्होंने कहा कि ये कुत्ते के काटने वाला इंजेक्शन है।
आरोप है कि घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही सरोज की हालत बिगड़ गई। उन्हें चक्कर आने लगे और घबराहट होने लगी। परिवार के सदस्यों ने उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया।
लापरवाही सामने आने के बाद महिलाओं के परिजनों ने हंगामा किया और मेडिकल ऑफिसर संजय अग्रवाल से शिकायत की। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर बिजेन्द्र सिंह का कहना है कि तीन महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की जगह रैबीज का टीका लगाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा है कि कैराना स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और एक ACMO की टीम बनाकर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट में दोषी मिलने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।