- Home
- States
- Uttar Pradesh
- पूर्व CM कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की दर्दनाक तरीके से हत्या, पति-पत्नी की एक गलती पड़ गई भारी
पूर्व CM कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की दर्दनाक तरीके से हत्या, पति-पत्नी की एक गलती पड़ गई भारी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के अल्फा टू के I-24 मकान में बुजुर्ग दंपती नरेंद्र नाथ (74) और उनकी पत्नी सुमन नाथ (65) रहते थे। जो कि पूर्व CM कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी थे। दंपति का बेटा रोहित अपनी पत्नी निधि के साथ एडब्ल्यूएचओ सोसाइटी में रहता है। जबकि उनकी बेटी सोनू परिवार के साथ दिल्ली में रहती है। दोनों पति-पत्नी आसपास के इलाके के लोगों को फ्री में योग सिखाते थे। पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी का कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। फिर ऐसे में किसने उनकी हत्या की होगी। वहीं डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि इस डबल मर्डर को अंजाम दंपती का गला दबाकर दिया गया है।
पुलिस को जांच के दौरान मृतक दंपती के घर से शराब की बोतल व खाने-पीने का अन्य सामान भी मिला हुआ है। जिसे देखकर बताा जा रहा है कि पति-पत्नी ने रात में दसरे लोगों के साथ मिलकर शराब पार्टी की थी। दोनों की मेडीकल जांच में भी अल्कोहल सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, देर रात को दोनों की हत्या की गई है।
पड़ोसी लोगों ने बताया कि जब नरेंद्र नाथ के घर से कोई हलचल नहीं हुई तो हमने खिड़की से झांककर देखा तो बुजुर्ग का शव बेसमेंट के भीतर पड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलिस को सूचित कर बुलाया गया। दूसरे कमरे में महिला का शव पड़ा हुआ था। वहीं घर का सामान भी पूरी तरह से बिखरा हुआ था। अलमारी भी खुली हुई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर में लूटपाट भी की गई है। जिसके बाद दोनों की हत्या कर दी गई।
वहीं जांच में सामने आया है कि मृतक दंपती का कई लोगों से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस घर के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।