- Home
- States
- Uttar Pradesh
- हाथरस कांड: पिता के मर्डर के बाद रो पड़ी पीड़िता, बोली-प्लीज मुझे इंसाफ दे दो
हाथरस कांड: पिता के मर्डर के बाद रो पड़ी पीड़िता, बोली-प्लीज मुझे इंसाफ दे दो
हाथरस (Uttar Pradesh) । छेड़खानी का विरोध करने का हिंसक परिणाम सामने आएगा यह किसी ने सोचा नहीं था। आरोपी ने शिकायत करने वाले पीड़िता के पिता की गोली मारकर हत्या कर दिया। वहीं, पीड़िता ने रोते हुए घटना की पूरी जानकारी दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही बार-बार हाथ जोड़कर एक ही गुहार लगा रही है कि प्लीज मुझे इंसाफ दे दो। दरिंदे ने खेत में आलू की खोदाई कर रहे मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दिया है। बता दें कि ढाई साल पहले घर में घुसकर हत्यारोपियों ने मृतक की बेटी से छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। यह घटना सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव नोजरपुर की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान अमरीश ने 16 जुलाई 2018 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोपी गौरव के विरुद्ध घर में घुस कर बेटी छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। जिसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, जो 15 दिनों तक जेल में रहा था। इसका मुकदमा अभी चल रहा है।
जेल से आने के बाद से ही गौरव मुकदमा वापस लेने के लिए युवक पर दबाव बना रहा था। उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था। वहीं, मृतक की बेटी का कहना है कि पिता अपने खेतों पर मजदूरों से आलू की खोदाई करा रहे थे।
सोमवार की दोपहर में वो मां के साथ उनको खाना देने के लिए खेत पर गईं थीं। इसी दौरान आरोपी गौरव अपने दो साथियों के साथ सफेद रंग की गाड़ी में आया और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों से घायल होकर वो वहीं गिर गए। इससे वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
चर्चा है कि फायरिंग के दौरान एक हमलावर को भी गोली लग गई थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य हमलावर उसे अपने साथ गाड़ी में डालकर फरार हो गए। देर शाम मृतक की पुत्री ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें गौरव, रोहतास शर्मा, निखिल शर्मा, ललित शर्मा व दो अन्य पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
मृतक की पुत्री ने चार नामजद सहित छह लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए हत्यारोपियों के खिलाफ NSA लगाने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित विपक्ष के नेता इसे मुद्दा बनाते हुए सरकार पर जुबानी हमला बोल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।