- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी के इस जिले में सबसे ज्यादा आबादी, कोरोना वायरस से कुछ इस तरह जीत गया जंग
यूपी के इस जिले में सबसे ज्यादा आबादी, कोरोना वायरस से कुछ इस तरह जीत गया जंग
प्रयागराज(Uttar Pradesh ). देश में इस समय कोरोना संकट चल रहा है। पूरे देश में इस समय लॉकडाउन किया गया है। यातायात समेत सारी सेवाओं पर रोक है। इन सब के बीच यूपी के सबसे बड़े आबादी वाले जिले प्रयागराज में कोरोना पर मजबूती से लगाम लग गई है। अधिकारियों ने सीएम योगी के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराकर कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में काफी हद तक विजय पा ली है।
- FB
- TW
- Linkdin
संगम नगरी प्रयागराज का इकलौता मरीज भी अब पूरी तरह ठीक हो चुका है। पंद्रह दिनों के इलाज के बाद उसकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। एक दिन बाद एक और रिपोर्ट आने पर उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी।
पैंसठ लाख की आबादी वाले प्रयागराज में कोरोना का सिर्फ एक ही मामला सामने आया था। वह भी इंडोनेशिया से आए विदेशी जमाती का। यह जमाती भी अब कोरोना के खिलाफ जंग में जीत चुका है।
प्रयागराज के लोगों ने यह मुश्किल जंग अपनी संयमित जीवन शैली, लॉक डाउन पर सख्ती से अमल कर और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हासिल की है। वैसे भी यह बुद्धिजीवियों व पढ़े लिखे लोगों का शहर कहा जाता है, लिहाज़ा यहां के लोगों को लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत का बखूबी अंदाज़ा भी है।
यहां के अधिकारियों ने भी शासन के निर्देशों का बाखूबी पालन करवाया। प्रयागराज से भेजे गए सैम्पल्स में अभी तक 280 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमे इंडोनेशियाई जमाती को छोड़कर सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी तक सिर्फ इंडोनेशियाई जमाती ही यहां कोरोना पॉजिटिव है।
प्रयागराज से भेजे गए सैम्पल्स में से तकरीबन 50 जांचों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। प्रयागराज के लोगों ने जिस संयम के साथ कोरोना को फिलहाल हराकर रखा है, उसकी तारीफ़ हर जगह हो रही है।