- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी का ये IPS प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कर रहा ऐसा काम, जमकर तारीफ कर रहे लोग
यूपी का ये IPS प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कर रहा ऐसा काम, जमकर तारीफ कर रहे लोग
आगरा(Uttar Pradesh). चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप में प्रवासी मजदूरों का घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। सरकार द्वारा श्रमिक एक्सप्रेस चलाने के बाद भी मजदूर घर वापस आने के लिए पैदल, साइकिल व अन्य साधनों का सहारा ले रहे हैं। प्रवासी मजदूरों में कई ऐसे भी हैं जिनका रास्ते में चप्पल-जूता टूट गया है ऐसे में वह भीषण धूप में नंगे पांव ही चलने को मजबूर हैं। इन सब के बीच यूपी के आगरा में तैनात एक IPS ने अनोखी मुहीम शुरू कर दी है। IPS विकास जायसवाल के मदद के इस अनोखे तरीके को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
आगरा के क्षेत्राधिकारी सदर विकास जायसवाल ने प्रवासी मजदूरों की मदद का अनोखा रास्ता अपनाया है। वह मजदूरों को खाने-पीने का सामान तो दे ही रहे हैं साथ ही उन्हें चप्पल और जूते भी मुहैया करा रहे हैं।
सदर थाना क्षेत्र सीओ सदर विकास जायसवाल ने अलग से एक स्टॉल लगवाया है। वहां से गुजरने वाले प्रवासी मजदूर अपनी जरूरत व साइज़ के अनुसार वहां से जूते चप्पल निःशुल्क ले सकते हैं।
IPS अफसर विकास जायसवाल का कहना है कि प्रवासी मजदूर दूर-दूर से आ रहे हैं, उनमें से कई पैदल चल रहे हैं। कई ऐसे हैं जिनके जूते चप्पल रास्ते में ही टूट गए लेकिन दुकानें बंद होने व पैसे के अभाव में वह चिलचिलाती धूप में भी नंगे चलने को मजबूर हैं।
उनका कहना है कि ऐसे लोगों को मुफ्त चप्पल-जूते उपलब्ध कराने के लिए स्टाल लगाए हैं। आगरा जिले में पुलिस की इस मुहिम की सराहना की जा रही है। पुलिस के जवान प्रवासी मजदूरों को चप्पल उपलब्ध कराने में जुटे हैं।
बता दें कि दिल्ली व राजस्थान से आने वाले लोग आगरा के रास्ते ही वापस आ रहे हैं। ऐसे में प्रवासी मजदूरों की एक बड़ी संख्या आगरा से होकर ही वापस आ रही है।