कनिका कपूर से हुई थी सवा घंटे पूछताछ, पुलिस ने किया था इस तरह के 40 सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने 29 अप्रैल को अपना बयान दर्ज कराया था। खबर है कि सवा घंटे में सरोजनी नगर पुलिस ने 40 सवाल किए थे। इनमें पहला सवला ये था कि आप लंदन से मुंबई कब आईं?
कनिका ने कहा कि वे 10 मार्च को यूके से आईं। 18 मार्च को यूके से आने वालों के लिए क्वारंटीन में जाने की एडवाइजरी जारी हुई। उन्होंने ये भी सफाई दी कि मेरे संपर्क में आया कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हुआ।
पुलिस ने कनिका से पूछा कि आप मुंबई से लखनऊ कब आई?, आपका मुंबई एयरपोर्ट पर कोरोना स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था या नहीं?
पुलिस ने कनिका से पूछा कि मुंबई एयरपोर्ट पर हुई स्क्रीनिंग में कोरोना के लक्षण पाए गए थे या नहीं?, लंदन से लौटने के बावजूद आप होम क्वारंटीन में क्यों नहीं गईं?
पुलिस ने कनिका से पूछा कि आपको कोरोना हुआ इसकी जानकारी कैसे हुई?, कोरोना का टेस्ट किसने करवाया?
पुलिस ने कनिका से पूछा कि टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल किसके कहने पर गईं?, कोरोना संक्रमित की पुष्टि के बाद किस किस से मिलीं?
पुलिस ने कनिका से पूछा कि आपके संपर्क में आए किसी व्यक्ति को कोरोना की पुष्टि हुई या नहीं?, क्या आपने जानबूझकर कोरोना संक्रमित का तथ्य छिपाया था?
बता दें कि कनिका ने कहा कि एक रिश्तेदार के यहां पार्टी में वे शरीक हुईं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैंने खुद जांच कराई और एडमिट रही बाद में होम क्वारंटाइन में चली गई।
कनिका कपूर ने पुलिस को अपने पासपोर्ट की कॉपी सौंप दी है। इसके अलावा लंदन से मुंबई लौटने का टिकट भी पुलिस को सौंपा है। यही नहीं कनिका ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर हुई स्क्रीनिंग में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले थे।