- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Photos: देखिए कितना भयानक था कानपुर हादसा, ऐसे 2 घंटे में निकली एक-एक कर 17 लाशें
Photos: देखिए कितना भयानक था कानपुर हादसा, ऐसे 2 घंटे में निकली एक-एक कर 17 लाशें
कानपुर (Uttar Pradesh ) । सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर में मंगलवार रात टेंपो और डबल डेकर बस की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई। शुरूआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। एडीजी भानु भास्कर के मुताबिक बस के दोनों चालक नशे में थे। जिसकी दिल दहला देने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसे हम आपको दिखा रहे हैं। बता दें कि मरने वालों में 16 लोग बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे थे। इनमें 11 की उम्र 30 साल से भी कम थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने PMNR फंड से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। जबकि यूपी सरकार की तरफ से भी मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा दिए जाएंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
कल्पना ट्रैवल्स की डबल डेकर बस मंगलवार रात करीब आठ बजे फजलगंज से अहमदाबाद के लिए निकली थी। बस में करीब 100 यात्री थे। दोनों चालकों ने फजलगंज में एक ठेके से शराब खरीदकर पी थी।
पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई कि हादसे होने से कुछ समय पहले आरटीओ की टीम ने बस की जांच भी की थी, लेकिन हरी झंडी दे दी थी। यहां से जैसे ही बस रवाना हुई कुछ दूर पर हादसा हो गया।
मरने वाले सभी टेंपो सवार हैं। वहीं, हादसे में करीब 20 फीट नीचे गिरी बस के आठ और चार यात्री टेंपो के भी घायल हुए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों को हैलट में भर्ती कराया गया।
पुलिस के मुताबिक, टेंपो में 21 लोग सवार थे, इनमें 17 की मौत हो गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
सचेंडी के सीढ़ी इटारा में अंबाजी पारले बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने वाले 16 मजदूरों की नाईट शिफ्ट में डयूटी थी। ये सभी टेंपो से फैक्टरी जा रहे थे। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइवे के कारण बस काफी स्पीड में थी।