- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 100 फुट ऊंचे पानी टंकी पर चढ़ा लैब टेक्निशियन, प्रेमिका के आने पर छलांग लगाकर किया लव स्टोरी का दर्दनाक अंत
100 फुट ऊंचे पानी टंकी पर चढ़ा लैब टेक्निशियन, प्रेमिका के आने पर छलांग लगाकर किया लव स्टोरी का दर्दनाक अंत
- FB
- TW
- Linkdin
बलिया के रसड़ा तहसील के बैजलपुर गांव निवासी सतीश कुमार (26) मऊ के सरायलखनसी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन था। उसकी कथित प्रेमिका भी इसी अस्पताल में काम करती है।
दोनों के बीच लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन, रविवार को दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद संतोष अस्पताल से बाहर निकल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ देर बाद सतीश कुमार अस्पताल कैंपस में पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसने प्रशासन और मीडिया के लोगों को मौके पर बुलाने की मांग की। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस पहुंची और संतोष को नीचे उतरने के लिए मनाया। लेकिन वह अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग करने लगा।
अस्पताल प्रशासन और पुलिस वालों ने प्रेमिका को बाहर बुलाया। सोचा कि उसकी बात मानकर संतोष नीचे उतर आए। लेकिन प्रेमिका के सामने आते ही संतोष ने टंकी से छलांग लगा दी। यह देख लोग दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।