- Home
- States
- Uttar Pradesh
- राम जन्मभूमि स्थल पहुंचे LNT कंपनी के अफसर, जानें कैसे और कब होगा मंदिर का काम शुरू
राम जन्मभूमि स्थल पहुंचे LNT कंपनी के अफसर, जानें कैसे और कब होगा मंदिर का काम शुरू
अयोध्या ( Uttar Pradesh) । राम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन के बाद अब निर्माण कार्य कब से शुरू होगा के डेट पर लोगों की नजर है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय और निर्माण कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था एलएनटी कंपनी के अधिकारी आज राम जन्मभूमि स्थल पहुंचे थे। स्थलीय निरीक्षण करने के बाद 8 अगस्त (शनिवार) से काम शुरू करने की उम्मीद जताई। बता दें कि इस समय पंडाल हटाकर साफ सफाई का काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि आज और कल सफाई अभियान चल सकता है। इसके बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा।

राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के बाद आज पंडाल की साफ-सफाई की जा रही है। एलएनटी कंपनी के अधिकारियों ने आज सुबह ही राम जन्मभूमि स्थल का मुआयना किया था।
मानसून के दौरान बुनियाद का काम शुरू होना मुश्किल है। बारिश की वजह से यह काम और धीमा पड़ सकता है। मंदिर के ग्राउंड फ्लोर तक के काम में 18 महीने तक लग सकते हैं।
बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर से ऊपर की दो मंजिल बनने में 14-18 महीने का समय लग सकता है। अगले छह महीने मंदिर के अंतिम कार्यों में लगेंगे। इसमें 161 फीट के शिखर का काम शामिल है।
राम जन्मभूमि मंदिर का डिजाइन फाइनल हो गया है, जिसे क्लीयरेंस के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंपा जाएगा। मंदिर निर्माण कमेटी ने इसके लिए 2 करोड़ रुपये चंदा स्वरूप जुटा भी लिए हैं, जिसे क्लीयरेंस के शुल्क के रूप में चुकाया जाएगा।
मंदिर में पांच गुंबद के निर्माण किए जा सकते हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा समय लगेगा। उम्मीद है कि राम मंदिर निर्माण में 3.5 साल का समय लगेगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।