प्रेमी-प्रेमिका के जख्म पर पुलिस ने लगाया मरहम, थाने में ही करवा दी शादी
| Published : Feb 01 2020, 12:31 PM IST / Updated: Feb 01 2020, 12:44 PM IST
प्रेमी-प्रेमिका के जख्म पर पुलिस ने लगाया मरहम, थाने में ही करवा दी शादी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
महिला थाने की एसओ डॉक्टर शालिनी सिंह ने बताया कि कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के गोडही गांव के रहने वाले 24 वर्षीय अरिवंद चौरसिया पुत्र रामाज्ञा चौरसिया और गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के जिगिना बाबू गांव निवासी 22 वर्षीय सरिता पुत्री गौरीशंकर शुक्रवार की शाम को थाने पर आए।
23
दोनों ने बताया कि वह बालिंग है और आपस में प्रेम करते है। दोनों एक ही जाति- बिरादरी के है। दोनों शादी करना चाहते है,लेकिन उनके परिजन सामाजिक लोक लाज की वजह से शादी करने पर सहमत नहीं हो रहे है। महिला थाने की एसओ ने उनकी समस्या गंभीरता से सुनी और बाद में लड़के पक्ष के लोगों को सूचना देकर थाने बुलाया।
33
युवक के परिजन थाने आए और एसओ ने समझा बुझाया तो परिजन युवती को बहू बनाने पर तैयार हो गए।महिला थाना परिसर में ही दोनों ने एक-दूसरे को माला पहना कर शादी की। फिर पति- पत्नी बन गए। दोनों एक - दूसरे का जीवन भर साथ निभाने का भरोसा देकर खुशी- खुशी अपने घर चले गए।