- Home
- States
- Uttar Pradesh
- महंत का सियासी कनेक्शन: मोदी से योगी-मुलायम से अखिलेश तक, देखें इनके सामने सिर झुकाते VIPs की फोटोज
महंत का सियासी कनेक्शन: मोदी से योगी-मुलायम से अखिलेश तक, देखें इनके सामने सिर झुकाते VIPs की फोटोज
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश). अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (akhada parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) का संदिग्ध हालत में सोमवार को निधन हो गया। इस तरह से अचानक महंत की मौत से संत समाज से लेकर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। नरेंद्र गिरि प्रयागराज के बाघंबरी मठ के महंत थे, लेकिन उनका सियासत के साथ लंबा कनेक्शन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और मुलायम सिंह यादव से लेकर उनके बेटे अखिलेश यादव तक से उनके अच्छे रिश्ते रहे हैं। यह सभी राजनेता मंहत के दर्शन करने और आर्शीवाद लेने के लिए आते थे। देखिए जब मंहत ने हाशिम अंसारी से लिया था आशीर्वाद...
- FB
- TW
- Linkdin
प्रयागाराज के बाघंबरी मठ के महंत नरेंद्र गिरी का उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के कई पार्टियों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। वर्तमान में बीजेपी सरकार से लेकर सपा सरकार तक में महंत नरेंद्र गिरी का राजनीतिक रसूख कायम रहता था। जब कभी कोई बड़ा नेता प्रयागराज आता तो महंत से जुरूर मुलाकात करता था।
यह तस्वीर आज से पांच साल पुरानी 2016 की है, जिसमें महंत नरेंद्र गिरि ने बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह हाशिम अंसारी के बेटे के तरह हैं। महंत और हाशिम अंसारी ने आपस में गले लगकर एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई थी।
यह तस्वीर इसी साल 11 अप्रैल 2021 की है, जब अखिलेश यादव हरिद्वार में लगे कुंभ में गए हुए थे और उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की थी।
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए थे, उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं साल 2019 में जब प्रयागराज में कुम्भ आयोजन हुआ था तो उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गंगा पूजन कराने का काम भी महंत नरेंद्र गिरी ने किया था।
पहली तस्वीर में देश के गृह मंत्री अमित शाह महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात कर आर्शीवाद लेते हुए। वहीं दूसरी तस्वीर में आप उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य के साथ मंहत।
यह भी पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरी की रहस्यमय मौत: सुसाइड नोट में लिखी हैरान करने वाली बातें, उत्तराधिकारी भी तय कर दिया