मकर संक्राति पर महास्नान, ठीक गंगा यमुना के संगम से भोर की 10 तस्वीरें
प्रयागराज ( Uttar Pradesh)। मकर संक्राति के पर्व पर माघ मेले में स्नार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। देर रात तक लाखों लोग टेंट सिटी में डेरा जमा लिए हैं। भोर से ही स्नान, ध्यान और दान का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें कि प्रशासन का दावा है कि मकर संक्राति पर परे दिन में 80 लाख लोग स्नान करेंगे। ऐसे में हम आपको मकर संक्राति के पर्व की पहली 10 तस्वीरें दिखा रहे हैं।
| Published : Jan 15 2020, 01:23 AM IST / Updated: Jan 15 2020, 02:19 PM IST
मकर संक्राति पर महास्नान, ठीक गंगा यमुना के संगम से भोर की 10 तस्वीरें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
प्रशासन ने इस स्नान पर्व के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा किया है। मकर संक्रांति का स्नान संगम पर सुबह 4 बजे से ही शुरू हो गया। मकर संक्रांति का प्रयागराज में विशेष महत्व है।
28
प्रशासन ने मकर संक्रांति के स्नान पर्व को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम का दावा किया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए पुलिस ने मेले में ट्रैफिल डायवर्जन भी लागू कर दिया है।
38
मकर संक्रांति के स्नान पर्व को लेकर पूरे संगम क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही स्नान घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए जल पुलिस और गोताखोरों को भी तैनात कर दिया गया है। स्नान घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है.
48
मकर संक्रांति के स्नान पर्व को लेकर पूरे संगम क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही स्नान घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए जल पुलिस और गोताखोरों को भी तैनात कर दिया गया है। स्नान घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है.
58
स्नान के बाद घाटों पर निकलने वाले श्रद्धालुओं के लिए कांसा घास भी बिछाई गई है
68
महिलाओं के लिए सैकड़ों की तादात में स्नान घाटों पर चेंजिंग रुम भी बनाए गए हैं।
78
धार्मिक मान्यता है कि सभी देवी देवता भी यहां अदृश्य रूप से मौजूद रहते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। ग्रह नक्षत्रों के ख़ास संयोग की वजह से इस बार के संक्रांति स्नान का फल खास फायदा देने वाला होंगे।
88
प्रयागराज में 2560 बीघे में बसाए गए माघ मेले को तीन जोन और सात सेक्टरों में बांटा गया है। इसके साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पांच किलोमीटर के दायरे में बारह स्नान घाट बनाए गए हैं।