- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Up Board:शादी तय हो गई है लेकिन फेल होते ही टूट जाएगी, कापियों में लिखी ऐसी मार्मिक अपील
Up Board:शादी तय हो गई है लेकिन फेल होते ही टूट जाएगी, कापियों में लिखी ऐसी मार्मिक अपील
- FB
- TW
- Linkdin
इसी तरह कन्नौज के ही केके कालेज में भी शिक्षकों को एक अपील मिली। एक छात्र ने कापी में लिखा था, शादी वाले तो आ तो रहे हैं पर पास होने पर ही शादी करने की बात कह रहे हैं। इस समस्या का समाधान आप ही कर सकते हैं। यदि पास कर देंगे तो बेड़ा पार हो जाएगा।
कन्नौज के ही एक सेंटर पर छात्र ने लिखा कि पिता जी की तबियत अक्सर खराब रहती है। उन्हें अस्पताल ले जाने व उनकी देखभाल करने वाला घर में और कोई नही है। इसलिए पढ़ाई भी ठीक से नही कर सका। अगर आप थोड़ी सी कृपा करेंगे तो मै पास हो जाऊंगा और मेरे बीमार पिता का दिल नही टूटेगा।
फिरोजाबाद में कुछ सेंटर्स में तो कापियां ही एटीम मशीन हो गई हैं। इन कापियों से 100-200 के नोट निकल रहे हैं। नोटों के साथ छात्रों की अपील भी है कि ये मेरी तरफ से गुरुदक्षिणा है। कृपया पास कर दें।
वहीं मुजफ्फरनगर के एक सेंटर में जांच के दौरान अजीब अपील मिली। छात्र ने लिखा था सर जी मेरी मां इस दुनिया में नहीं है। अगर मै परीक्षा में पास हुआ तो ठीक, नही तो मेरे पिता मुझे जान से मार डालेंगे।
मुजफ्फरनगर के ही एक सेंटर में कापी में एक चिट्ठी लिखी मिली। उसमे लिखा था चिठ्ठी-चिठ्ठी जा सर जी के पास, उनकी मर्जी फेल करें या पास ... प्लीज सर जी पास कर देना।
इसी तरह सोमवार को आगरा में कापियों की जांच के दौरान हाईस्कूल हिंदी विषय के एक प्रश्न में परीक्षार्थियों से कंठस्थ श्लोक लिखने के लिए कहा गया था। एक परीक्षार्थी ने श्लोक की जगह लिखा कि अगर धीरे चलो, वह तुम्हें छू लेगी, दौड़ों जो छूट जाएगी नदी, अगर ले लो साथ में वह चलती चली जाएगी..।
मैनपुरी में एक सेंटर में विज्ञान की एक कॉपी में अजीबोगरीब श्लोक मिला। छात्र ने लिखा था कि जय-जय-जय विज्ञान के सागर, तबाही हो इलेक्ट्रान के दर्शन, क्यूरी मैडम परम सुजाना, परम वेद संबंध पुराना... छात्र के इस श्लोक को पढ़ने के बाद सेंटर में कापियों की जांच कर रहे शिक्षक ठहाका मार कर हंस पड़े।