मां-बेटी की एक मंडप में हुई शादी, वायरल हो रही तस्वीर, ये है पूरी कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
कुरमौल गांव के रहने वाले जगदीश (55) की अभी शादी नहीं हुई थी। जबकि उसके भाई की 25 साल पहले मौत हो गई थी। जिनकी विधवा पत्नी दो बेटे और तीन बेटियों के साथ रहती थी।
बेला देवी के दो बेटे और 2 बेटियों की शादी पहले हो चुकी है। सबसे छोटी बेटी इंदु (20) की शादी होनी थी। जिसकी शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराने का परिवार वालों ने ने फैसला लिया।
बताते हैं कि गुरुवार को इंदु की शादी सहजनवा के पाली गांव के राहुल के साथ हुई। इसी समय परिवार के लोगों की सहमति से बेला ने जगदीश के साथ शादी करने का फैसला किया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दूल्हा-दुल्हन देवर भाभी लगते हैं। दोनों ने इसी मंडप में शादी की. सबसे खास बात यह रही कि उनकी बेटी की शादी भी सामूहिक विवाह के इसी मंडप में हुई। वहां आए लोगों के लिए अपने आप में यह अनोखा मामला था।
शायद ही ऐसा पहले कभी हुआ कि बेटी और मां दोनों एक साथ एक ही मंडप पर दुल्हन बनी हों। उधर, मां-बेटी के एक मंडप में शादी तथा उम्र के आखिरी पड़ाव में शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है।